संवाददाता, जमशेदपुर डाक विभाग ने बिटिया के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है. बेटी की शादी व उच्च शिक्षा का ध्यान रखते हुए इस योजना की शुरुआत की गयी है. इसका लाभ सिर्फ उन अभिभावकों को मिलेगा, जिनको बेटी है. इस योजना में सालाना 1000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. खाता की परिपक्वता की अवधि अकाउंट खोलने की तारीख से 21 साल पूर्ण होने या बेटी की शादी होने तक तय की गयी है. दोनों में जो भी पहले हो, वह समय राशि निकासी के लिए मान्य होगा. हालांकि अगर बालिका 18 साल की हो जाती है, तो उसके उच्च शिक्षा के लिए 50 फीसदी तक राशि की निकासी की जा सकती है.जमा राशि पर मिलेगा 9.1 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट के परिपक्व होने के बाद लाभुक को कुल जमा राशि पर 9.1 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज के साथ राशि वापस मिलेगी. एक बच्ची के नाम पर एक ही अकाउंट खोला जा सकता है. अगर किसी को दो बेटियां हैं, तो दोनों के नाम पर एक-एक अकाउंट खोला जा सकता है. इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं अभिभावकों को मिल सकता है जिनकी बेटी की आयु 2 दिसंबर 2003 तक 10 साल से ज्यादा न हो. इस योजना में आयकर की धारा 80 सी के अंतर्गत जमा की गयी राशि पर छूट भी दी जायेगी. ——वर्जन ” डाक विभाग की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गयी है. जिनकी बेटी की उम्र 10 साल से कम हो, वे इस योजना में राशि जमा कर सकते हैं. झारखंड के सभी डाकघरों में इस योजना के तहत खाता खोले जा रहे हैं. -एन सरकार, वरिष्ठ डाकपाल,
BREAKING NEWS
Advertisement
डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना लांच(डाक विभाग का फोटो लगा लें )
संवाददाता, जमशेदपुर डाक विभाग ने बिटिया के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है. बेटी की शादी व उच्च शिक्षा का ध्यान रखते हुए इस योजना की शुरुआत की गयी है. इसका लाभ सिर्फ उन अभिभावकों को मिलेगा, जिनको बेटी है. इस योजना में सालाना 1000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement