11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवारों को तोड़ रहे हैं टीवी सीरियल : कश्मीरी लाल (हैरी-7)

जुबिली पार्क में स्वदेशी जागरण का वार्षिक सम्मेलन आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुर हमारे संस्कारों का व्यापार किया जा रहा है. टीवी सीरियल परिवारों को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं. इसी साजिश का एक हिस्सा वैलेंटाइन डे के रूप में सामने आया है. इसकी चपेट में आ युवा वर्ग स्वदेशी विचारधारा को त्याग रहा है. उक्त […]

जुबिली पार्क में स्वदेशी जागरण का वार्षिक सम्मेलन आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुर हमारे संस्कारों का व्यापार किया जा रहा है. टीवी सीरियल परिवारों को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं. इसी साजिश का एक हिस्सा वैलेंटाइन डे के रूप में सामने आया है. इसकी चपेट में आ युवा वर्ग स्वदेशी विचारधारा को त्याग रहा है. उक्त बातें स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन कश्मीरी लाल ने कही. वे रविवार को स्वदेशी जागरण मंच के वार्षिक पारिवारिक सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. जुबिली पार्क स्थित नर्सरी में संपन्न पारिवारिक सम्मेलन में नगर के 400 लोगों ने शिरकत की. कश्मीरी लाल ने कहा कि राष्ट्र के समक्ष जब भी चुनौतियां खड़ी हुईं, तब स्वदेशी भाव एवं स्वदेश प्रेम के कारण ही हम उसका सामना करने में सफल हुए. स्वदेशी जागरण मंच और उसके कार्यकर्ता सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हुए हैं. म्ंाच की पूवार्ेत्तर संघर्ष वाहिनी के प्रमुख बंदेशंकर सिंह ने कहा कि आज हम दुविधा में हैं जिसके कारण स्वदेशी विचार और संस्कृति के नफा-नुकसान को नहीं समझ पा रहे. इसी के परिणाम स्वरूप विदेशी कंपनियां अपने पंाव जमाती जा रही हैं. मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आज भ्रम में पड़कर हम अपनी संस्कृति से विमुख होते जा रहे हैं. सम्मलेन में महिलाओं बच्चों और पुरुषों के लिए अलग अलग खेलों काआयोजन किया गया, जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें