राजनगर. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शनिवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय राजनगर प्रांगण में पूरे जिला के विभिन्न प्रखंड के सेवानिवृत शिक्षकों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में फरवरी 2014 से जनवरी 2015 तक कुल 72 सेवानिवृत शिक्षक-शिक्षकाओं, सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजनगर के मनमोहन महतो एवं सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कुचाई के मेघनाथ महतो को विदाई दी गयी एवं उपहार देकर सम्मानित भी किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा प्रदाधिकारी अवधेश कुमार राम व अन्य उपस्थित थे. मौके पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार समय सीमा पहुंचने पर सेवानिवृति होती है. लेकिन सेवानिवृत के पश्चात भी सेवा करना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर मंडल, अर्जुन, मानिक हांसदा व अन्य ने योगदान दिया.
Advertisement
जिला के 72 सेवानिवृत शिक्षकों की दी गयी विदाई
राजनगर. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शनिवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय राजनगर प्रांगण में पूरे जिला के विभिन्न प्रखंड के सेवानिवृत शिक्षकों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में फरवरी 2014 से जनवरी 2015 तक कुल 72 सेवानिवृत शिक्षक-शिक्षकाओं, सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजनगर के मनमोहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement