14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा व घाटशिला में ले सकते हैं

गैस सिलेंडर भी होता है एक्सपायर, बरतंे सावधानी (सिलिंडर का फोटो तो बनता है)गैस सिलिंडर पर लिखी रहती है एक्सपाइरी डेट, पहचानना आसान (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर रसोई गैस के सिलेंडर की डिलीवरी लेते वक्त उपभोक्ता आम तौर पर लीकेज आदि ही चेक करते हैं, लेकिन शायद ही वे जांच करते होंगे कि जो गैस सिलेंडर […]

गैस सिलेंडर भी होता है एक्सपायर, बरतंे सावधानी (सिलिंडर का फोटो तो बनता है)गैस सिलिंडर पर लिखी रहती है एक्सपाइरी डेट, पहचानना आसान (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर रसोई गैस के सिलेंडर की डिलीवरी लेते वक्त उपभोक्ता आम तौर पर लीकेज आदि ही चेक करते हैं, लेकिन शायद ही वे जांच करते होंगे कि जो गैस सिलेंडर वे ले रहे हैं, वह एक्सपायर भी हो सकता है. वैसे हर सिलेंडर पर उसकी एक्सपाइरी डेट के बारे में लिखा रहता है. वैसे सिलेंडर जिसका डेट एक्सपायर है उससे गैस लीक होने के साथ-साथ उसके फटने का भी खतरा बना रहता है. सिलेंडर लेते वक्त जागरुकता जरूरी अगर उपभोक्ता जागरूक हों तो न सिर्फ सिलेंडर के लीकेज की पहचान कर सकते हैं बल्कि इसकी भी जांच कर सकते हैं कि जो सिलेंडर वे ले रहे हैं वह कहीं एक्सपाइरी डेट का तो नहीं है. विभिन्न गैस कंपनियों की टीमें लोगों के घरों में जाकर इन दिनों यह जानकारियां प्रदान कर रही हैं. दो साल में एक बार गैस कंपनी की ओर से अपने उपभोक्ताआंे को घरों में जाकर जागरूक किया जाता है. सिलिंडर के रिंग जिससे उसे उठाया जाता है, उसके साथ जुड़ी हुई सपोर्ट प्लेट पर उसमें तिथि लिखी रहती है. ऐसे पहचाने एक्सपाइरी डेट-ए यानी जनवरी से मार्च तक-बी यानी अप्रैल से जून तक-सी यानी जुलाई से सितंबर तक-डी यानी अक्तूबर से दिसंबर तक आपके गैस सिलेंडर में तारीख ए 15 लिखी है तो आपके सिलेंडर की एक्सपाइरी डेट मार्च 2015 होगी. अगर डी 14 लिखा है तो मतलब आपका सिलेंडर दिसंबर 2014 में एक्सपायर हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें