रोशन टोपनो नरवा में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के हेल्थ फिजिक्स ईकाई में कार्यरत है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले करीब दो वर्ष से वह काम पर नहीं आ रहा है. दर्ज मामले में रोशन टोपनो के अलावा उसकी पत्नी, सुभाष दास, प्रशांत गोराई पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि राज डॉट कॉम का संचालक कमल सिंह भी यूसिल कर्मियों का करोड़ों रुपया लेकर अब तक फरार है.
Advertisement
14 यूसिलकर्मियों से 1.10 करोड़ की ठगी
जमशेदपुर: यूसिल कर्मचारियों से चिटफंड के नाम पर ठगी करने का एक और बड़ा मामला प्रक ाश में आया है. यूसिल के तुरामडीह कॉलोनी के 14 कर्मचारियों ने यूसिल नरवा में कार्यरत रोशन टोपनो सहित पांच लोगों पर चिटफंड के नाम पर 1.10 करोड़ रुपया लेकर फरार होने का मामला सुंदरनगर थाना में 11 फरवरी […]
जमशेदपुर: यूसिल कर्मचारियों से चिटफंड के नाम पर ठगी करने का एक और बड़ा मामला प्रक ाश में आया है. यूसिल के तुरामडीह कॉलोनी के 14 कर्मचारियों ने यूसिल नरवा में कार्यरत रोशन टोपनो सहित पांच लोगों पर चिटफंड के नाम पर 1.10 करोड़ रुपया लेकर फरार होने का मामला सुंदरनगर थाना में 11 फरवरी को दर्ज कराया है.
क्या है मामला: घटना के संबंध में एक निवेशक एसके पानी ने बताया कि रोशन ने यूसिल के कर्मचारियों के लिए 19 माह का स्कीम शुरू किया था. इसमें मूल धन के अलावा सूद का पैसा प्रतिमाह देने की बात कही गयी थी. इस दौरान कॉलोनी के 14 लोगों ने पैसा जमा कराया. कुछ दिनों तक लोगों को पैसा मिलता रहा.
इसके बाद मासिक तौर पर पैसा देना बंद कर दिया गया. जब कुछ लोगों ने संचालक से पैसे की मांग की, तो उसे चेक दे दिया. मगर वह बाउंस कर गया. इससे लोग नाराज हो गये. उन लोगों ने ज्यादा दबाव बढ़ाया, तो चिटफंड संचालक पत्नी के साथ भाग गया. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वह मनोहरपुर के पास डुमिरसा गांव का रहनेवाला है. लोगों ने अपने स्तर से उसकी खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व कुछ निवेशकों ने रोशन टोपनो का कथित तौर पर अपहरण भी कर लिया था और कुछ राशि लौटाने के बाद ही उसे छोड़ा गया.हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था. गौरतलब है कि रोशन टोपनो की पत्नी स्नेहलता चाईबासा लोकसभा सीट से पिछले वर्ष चुनाव भी लड़ी थी.
ये हुए ठगी के शिकार
भोंज बोइपाई, एसके पानी, एससी घोष, सुरजीत सिंह, संतोष सिंह, विरेंद्र कुमार सिंह, गोपाल पुष्टि, विनोद साहू ,रितेश कुमार प्रसाद, दानियाल सुंडी, एचएस मुखर्जी, अरुण कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement