19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप विधायकों में शहर की बेटी सरिता भी

जमशेदपुर: दिल्ली चुनाव में इतिहास रचने वाले अरविंद केजरीवाल का जमशेदपुर से गहरा जुड़ाव रहा है. वहीं उनकी 67 विधायकों की टीम में जमशेदपुर की बेटी ने भी अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. डिमना रोड में पली-बढ़ी 29 वर्षीय सरिता सिंह ने दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी […]

जमशेदपुर: दिल्ली चुनाव में इतिहास रचने वाले अरविंद केजरीवाल का जमशेदपुर से गहरा जुड़ाव रहा है. वहीं उनकी 67 विधायकों की टीम में जमशेदपुर की बेटी ने भी अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. डिमना रोड में पली-बढ़ी 29 वर्षीय सरिता सिंह ने दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की है. सरिता सिंह ने भाजपा प्रत्याशी जीतेंद्र महाजन को 7,874 वोट से पराजित किया है.
सरिता ने साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल में एलकेजी से 10वीं तक पढ़ाई की है. डिमना रोड स्थित कुमार इंजीनियरिंग के मालिक अवधेश सिंह की इकलौती पुत्री सरिता सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के रायरबरेली स्थित हरिपुर गांव में हुआ था. सरिता अपने परिवार के साथ पुराना चेक पोस्ट के पास स्थित घर में रहती थी. 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए सरिता इलाहाबाद चली गयी. उसने बीए-एमए दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है. कॉलेज जीवन में सरिता सिंह ने छात्र राजनीति शुरू की.
वह दौलत राम कॉलेज के छात्र संघ की अध्यक्ष चुनी गयी. इस दौरान वह एनसीसी में एसयू ऑफिसर रही तथा सिविल सर्विसेस की तैयारी करने लगी. 2010 में अन्ना आंदोलन में शामिल हुई. उसने महिला सुरक्षा को लेकर दामिनी, गुड़िया समेत कई आंदोलनों का नेतृत्व किया. इस दौरान वह जेल भी गयी. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का गठन होने पर वह इससे जुड़ी और संस्थापक सदस्य बनी. केजरीवाल ने 2013 विधानसभा चुनाव में उन्हें रोहतास नगर विधानसभा का प्रभारी और 2014 लोक सभा चुनाव में उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया. उन्हें आप की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाइएसएस) का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. महिलाओं एवं युवाओं में लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें रोहतास नगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया.
डिमना रोड में रहते हैं सरिता के भाई
सरिता सिंह के पिता अवधेश कुमार सिंह की डिमना रोड में पुराना चेक पोस्ट के पास कुमार इंजीनियरिंग नामक कंपनी (वर्तमान में जहां आस्था साईं सिटी है) और उसी परिसर में घर था. सरिता चार भाइयों में सबसे छोटी और इकलौती बेटी है. माता-पिता गांव में रहते हैं, लेकिन उनका बड़ा भाई बबलू सिंह एवं उनका परिवार अभी डिमना रोड स्थित आस्था स्पेस टाउन में रहता है. टिस्को में कार्यरत उसके चाचा साकची में रहते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की ओर से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद बड़े भाई बबलू सिंह ने दिल्ली जाकर चुनाव प्रचार में बहन की मदद की. जीत दर्ज होने के बाद बुधवार को वह शहर लौटे हैं.
जमशेदपुर हमेशा दिल में रहेगा : सरिता सिंह
जमशेदपुर. सरिता सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि जमशेदपुर हमेशा उनके दिल में रहेगा. उनकी पैदाइश जमशेदपुर में हुई है. दसवीं तक उन्होंने जमशेदपुर के केएसएमएस में पढ़ाई की. जमशेदपुर में उनका परिवार रहता है, बड़े भाई रहते हैं फिर वह जमशेदपुर को कैसे भूल सकती है. सरिता सिंह ने कहा कि आइएएस की तैयारी देश की सेवा के लिए कर रही थी और राजनीति में भी देश की सेवा के लिए आयी है. दोनों में लक्ष्य एक ही था और आगे भी वही लक्ष्य रहेगा. अन्ना हजारे के आंदोलन से प्रभावित होकर इससे जुड़ी और फिर भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के तहत आप में शामिल हुई. सरिता सिंह ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने की हलचल खत्म होने के बाद वे जमशेदपुर आयेंगी.
लोगों का अपार समर्थन मिला : बबलू सिंह
सरिता सिंह के भाई डिमना रोड आस्था स्पेश टाउन निवासी बबलू सिंह ने बताया कि बचपन से ही सरिता को कुछ अलग करने की तमन्ना थी. इसी चाहत से वह पहले अन्ना के आंदोलन से जुड़ी और फिर बाद में अरविंद केजरीवाल के साथ. दिल्ली से लौटे बबलू सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिला. चुनाव परिणाम में जीत की घोषणा होने के साथ पांच हजार समर्थक बधाई देने के लिए जुट गये.
देश सेवा ही एकमात्र लक्ष्य : सरिता सिंह
‘‘मैं जमशेदपुर से दिल्ली सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने आयी थी. अन्ना हजारे के आंदोलन से प्रभावित हो अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़ी. उसमें भी देश सेवा की भावना थी और राजनीति में भी देश की सेवा के लिए ही आयी हूं. दोनों में लक्ष्य एक ही था और आगे भी वही लक्ष्य रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें