जमशेदपुर: शहर में अतिक्रमण, चोरी और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने व पुलिस तंत्र को और मजबूत करने का निर्देश डीजीपी राजीव कुमार ने जिला एसएसपी एवी होमकर को दिया. डीजीपी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से लोगों की परेशानी सुनी. उन्होंने लोगों को जल्द परेशानी दूर करने का आश्वासन दिया. जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय में वीसी के दौरान सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स व जमशेदपुर चेंबर के कई पदाधिकारियों ने अपनी परेशानी बतायी. इसमें पार्किग और चोरी मुख्य मुद्दा था.
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के भरत वसानी ने कहा कि चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद घटना पर अंकुश नहीं लग रहा है. वहीं बाजार में पार्किग की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर जाम लगा रहता है. शहर में जमीन अतिक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. प्रभाकर सिंह ने बताया कि शॉपिंग मॉल और बाजार के बाहर सिक्युरिटी गेट अनिवार्य होनी चाहिए. इस मौके पर जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल, महासचिव हरविंदर सिंह मंटू, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष भरत वसानी, श्रवण काबरा, विजय आनंद मुनका, प्रभाकर सिंह, नंद किशोर अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
‘‘चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस की ओर से गश्ती बढ़ानी चाहिए. बाजार के पास पार्किग की कोई व्यवस्था नहीं है. प्रशासन की ओर से इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि सड़क पर जाम न लगे. हरविंदर सिंह मंटू, महासचिव,जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स
‘‘जमशेदपुर के सभी चौक-चौराहों पर चेकिंग की व्यवस्था हो. इससे पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में आसानी होगी. औद्योगिक शहर होने के कारण पुलिस की व्यवस्था और भी बेहतर होनी चाहिए.
श्रवण काबरा, महासचिव, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स
‘‘पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति में व्यापारियों को भी सक्रिय सदस्य के रू प में शामिल किया जाये ताकि पुलिस व व्यापारियों के बीच समन्वय बना रहे. स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस व्यापारी वर्ग के लोगों को भी मौका दें.
विजय आनंद मुनका, उपाध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स
‘‘भीड़ वाले स्थान जैसे शॉपिंग मॉल, होटल, मल्टी कांप्लेक्स जैसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा के अलावे सिक्युरिटी गेट लगाने के लिए पुलिस की ओर से अनुमति दी जाये. साथ ही व्यापारी वर्ग के साथ मासिक बैठक करने की व्यवस्था हो. ताकि वह अपनी बातों को रख सकें.
प्रभाकर सिंह, कोल्हान सचिव, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर
‘‘यातायात व्यवस्था को और बेहतर करना होगा. अतिक्रमण के कारण पार्किग की भी समस्या शहर में लगभग सभी जगहों पर है. बस-ऑटो के रुकने के लिए स्टैंड का निर्धारण होना चाहिए. -नंद किशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर
चेंबर ने डीजीपी के समक्ष इन मामालों को उठाया
शहर के बाजारों के आस-पास पार्किग की व्यवस्था हो.
चोरी की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस गश्ती बढ़ायी जाये.
भीड़ वाले स्थानों पर सिक्युरिटी गेट और सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था हो
शहर में अतिक्रमण पर पूरी तरह से रोक लगे.
व्यापारियों के लंबित आर्म्स लाइसेंस जल्द उपलब्ध कराया जाये.
जगह-जगह पुलिस चेकिंग की व्यवस्था हो.