फ्लैग- इंडस्ट्रियल टाउन की मॉडलिटी तय करने के लिए गठित कमेटी ने की बैठक – रांची में विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबुधवार को रांची में विकास आयुक्त आरएस पोद्दार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें जमशेदपुर को औद्योगिक नगरी घोषित करने के लिए 86 बस्तियों को टाटा लीज कर सब लीजी बनाने पर मंथन किया गया. बैठक में नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, राजस्व विभाग के सचिव, उपायुक्त डा अमिताभ कौशल, टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन, लीगल हेड मीना लाल शामिल हुई. ज्ञात हो कि जमशेदपुर को औद्योगिक शहर बनाने के मुद्दे पर टाटा स्टील से 86 बस्ती को लीज में वापस लेने और मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मॉडलिटी तय करने का आग्रह किया गया था. मॉडलिटी तय करने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी थी. इसमें नगर विकास सचिव अजय सिंह को सदस्य सचिव तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव स्तर के पदाधिकारी, विधि विभाग के सचिव, महाधिवक्ता के प्रतिनिधि, कोल्हान आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, टाटा स्टील के प्रतिनिधि को सदस्य बनाया गया है. यह कमेटी की पहली बैठक है. उपायुक्त की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाईविकास आयुक्त ने बैठक में कहा कि उपायुक्त से संबंधित जमीन की स्थिति पर रिपोर्ट मंगायी जायेगी. इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. गौरतलब है कि टाटा को सरकार से मिली लीज की जमीन के कुछ हिस्सों में 86 बस्तियां हैं. उन्हें नियमित करने की मांग वर्षों से की जाती रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी इन बस्तियों को नियमित करने की घोषणा की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
86 बस्तियों को लीज में शामिल करने पर मंथन
फ्लैग- इंडस्ट्रियल टाउन की मॉडलिटी तय करने के लिए गठित कमेटी ने की बैठक – रांची में विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबुधवार को रांची में विकास आयुक्त आरएस पोद्दार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें जमशेदपुर को औद्योगिक नगरी घोषित करने के लिए 86 बस्तियों को टाटा लीज कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement