10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीबाड़ी में रुद्राभिषेक व अन्नकूट

(फोटो हैरी की होगी)रामनगर स्थित भवानी कालीबाड़ी में हुआ आयोजनएसपी, डीएसपी सहित अनेक गणमान्य लोग पहुंचेजमशेदपुर : कदमा रामनगर भवानी कालीबाड़ी प्रांगण में मंगलवार को श्री मां भवानी काली माता का सोलहवां एवं भगवान शिव का दसवां प्रतिष्ठा दिवस भक्तिभाव से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर में मां काली का महास्नान, रु द्राभिषेक […]

(फोटो हैरी की होगी)रामनगर स्थित भवानी कालीबाड़ी में हुआ आयोजनएसपी, डीएसपी सहित अनेक गणमान्य लोग पहुंचेजमशेदपुर : कदमा रामनगर भवानी कालीबाड़ी प्रांगण में मंगलवार को श्री मां भवानी काली माता का सोलहवां एवं भगवान शिव का दसवां प्रतिष्ठा दिवस भक्तिभाव से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर में मां काली का महास्नान, रु द्राभिषेक एवं अन्नकूट का आयोजन हुआ. मंदिर के इस वार्षिक अनुष्ठान की शुरु आत मंगलवार प्रात: मां काली की मंगल आरती के साथ हुई. जिसके पश्चात मां के महास्नान की विधि पूरी की गयी, जिसके पश्चात रु द्राभिषेक एवं महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं हवन हुआ. इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए. विभिन्न पूजानुष्ठानों के पश्चात अन्नकूट का आयोजन हुआ. पूजा के पश्चात दरिद्रनारायण भोज एवं नर नारायण भोज आरंभ हुआ. साथ ही गरीबों के बीच वस्त्र दान का आयोजन हुआ. मंदिर के पुजारी मोहित मुखर्जी की देखरेख में आयोजित उक्त समारोह में ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा,मुख्यालय डीएसपी जगदीश यादव, भाजपा नेता गणेश माहली सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें