जमशेदपुर: रेलवे ने सांतरागाछी से इंदौर के बीच 12 फरवरी को ट्रायल बेसिस पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. नये रूट पर पहली बार 13 कोच क्षमता वाली यह ट्रेन एक फेरा चलेगी. यह ट्रेन 12 फरवरी को रात 8.35 बजे सांतरागाछी से इंदौर के लिए खुलेगी. ट्रेन उसी रात 12.05 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी.
फिर 12.10 बजे इंदौर के लिए खुलेगी. यह ट्रेन शनिवार (14 फरवरी) को तड़के चार बजे इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 स्टेशनों पर रूकेगी. इधर, सांतरागाछी-इंदौर के बीच चलने वाली उक्त स्पेशल ट्रेन (विवेकानंद स्पेशल) के मूवमेंट के संबंध में दपू रेलवे के प्रभारी मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधन आशीष मुखर्जी ने टाटानगर समेत सभी स्टेशन मैनेजर को लिखित जानकारी दी है.
जहां रुकेगी ट्रेन: सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, पेंडरा रोड, अन्नपुर,शाहडोल, कटनी, मुनवारा, दमोह, सागदौर, बीना, उज्जैन, इंदौर