– बिष्टुपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर थानांतर्गत धातकीडीह स्थित दो दुकानों (दवा और राशन) का ताला तोड़ कर 31 हजार रुपये नकद सहित करीब 55 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी. घटना रविवार देर रात की है. सोमवार की सुबह चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुकानों में जांच की. दवा दुकान से 13 हजार नकद ले गये इस संबंध में मेडिका मेडिकल दुकान के मालिक जावेद खान ने बताया कि वह रविवार रात दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. सोमवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि दुकान में लगे सभी छह ताले टूटे हैं. शटर का लॉक भी चोरों ने तोड़ दिया. चोरों ने दुकान के कैश काउंटर से 13 हजार रुपये ले गये. इसके अलावा किसी सामान को हाथ नहीं लगाया. ताला भी अपने साथ ले गये चोरवहीं दवा दुकान से 100 मीटर की दूरी पर स्थित आमना स्टोर के मालिक मुहशल ने बताया कि चोरों ने शटर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर घटना को अंजाम दिया है. चोर लॉक तोड़ने के बाद ताला अपने साथ ले गये. दुकान से 18 हजार रुपये नकद समेत करीब 40 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गये. दुकान में तीन बडे़ और मजबूत लॉक लगाया गया था. वहीं शटर लॉक भी लगा था. चोरों ने सभी लॉक को तोड़ दिया.चावल और देशी घी भी ले गये चोर जनरल स्टोर के मालिक ने बताया कि कैश सहित चोर दुकान से चावल का बोरा, देशी घी का डब्बा व काजू का पॉकेट, साबुन, डिटरजेंट पाउडर, मसाला, बॉडी स्प्रे सहित कई सामान ले गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
धातकीडीह : दो दुकानों का ताला टूटा, 55 हजार उड़ाये (फोटो हैरी 2 से 5)
– बिष्टुपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर थानांतर्गत धातकीडीह स्थित दो दुकानों (दवा और राशन) का ताला तोड़ कर 31 हजार रुपये नकद सहित करीब 55 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी. घटना रविवार देर रात की है. सोमवार की सुबह चोरी की सूचना पुलिस को दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement