13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिनप्लेट कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : कर्मचारियों को मिला 75,000 रुपये

टिनप्लेट कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : कर्मचारियों को मिला 75,000 रुपयेग्रेड रिवीजन के एरियर के मद में 66,000 रुपये व बोनस का बकाया 9,000 रुपये का हुआ भुगतान-फरवरी माह के वेतन में और मिल सकता है 35,000-50,000 रुपये-एनएस कर्मचारियों को मिले 30,000 रुपये-1058 कर्मचारियों को मिला लाभसंवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट कर्मचारियों को ग्रेड रिवीजन के एरियर का […]

टिनप्लेट कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : कर्मचारियों को मिला 75,000 रुपयेग्रेड रिवीजन के एरियर के मद में 66,000 रुपये व बोनस का बकाया 9,000 रुपये का हुआ भुगतान-फरवरी माह के वेतन में और मिल सकता है 35,000-50,000 रुपये-एनएस कर्मचारियों को मिले 30,000 रुपये-1058 कर्मचारियों को मिला लाभसंवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट कर्मचारियों को ग्रेड रिवीजन के एरियर का भुगतान कर दिया गया. जनवरी माह के वेतन के साथ कर्मचारियों के बैंक खाते में एरियर की राशि भेज दी गयी है. एरियर के रूप में कर्मचारियों के खाते में अग्रिम के तौर पर 66,000 रुपये की राशि भेजी गयी है. ग्रेड रिवीजन के एरियर का हिसाब कर उसे फरवरी माह के वेतन में समायोजित कर फाइनल राशि भेजी जायेगी. फरवरी माह के वेतन के साथ भी कर्मचारियों के खाते में औसतन 35,000-50,000 रुपये तक की राशि आने का अनुमान है. पुराने कर्मचारियों को जहां 66,000 रुपये एरियर मिला है वहीं एनएस कर्मचारियों को करीब 30,000 रुपये मिले हैं. ज्ञात हो कि कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन 1 अप्रैल 2013 से लंबित था, ग्रेड रिवीजन होने से कर्मचारियों को करीब 21 माह का एरियर दिया गया. बोनस का बकाया भी मिलाग्रेड रिवीजन की राशि के साथ ही कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि का बकाया भी भेज दिया गया. कर्मचारियों का बोनस समझौता दुर्गा पूजा से पूर्व नहीं हो सका था पर प्रबंधन-यूनियन ने आपसी सहमति से कर्मचारियों के खाते में 15 प्रतिशत राशि एडवांस के तौर पर भेज दी थी. ग्रेड रिवीजन के समय 19 प्रतिशत बोनस पर समझौता हुआ. बोनस की 4 प्रतिशत शेष राशि कर्मचारियों को जनवरी माह के वेतन के साथ मिली है जो कि औसतन 9,000 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें