बच्चों की लड़ाई में बडे़ भीड़े. पटमदा :(फोटो : मनमोहन की अभी नहीं आयी है) दिलीप पोद्दार को समचार दिखा लेंगेसंवाददाता,जमशेदपुर पटमदा के लावा गांव में गाली देने से मना किया तो गुस्सेे में गुरुचरण कुंभकार ने पड़ोस की महिला कल्याणी कुंभकार(50) के पेट में बियर की बोतल घुसेड़ दी. महिला को एमजीएम अस्पताल लाया गया,जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना रविवार की शाम करीब 4 बजे की है. घटना के संबंध में पति दुलाल कुंभकार ने बताया कि गुरुचरण कंुभकार ठेला पर देसी शराब बेचता है. रविवार की शाम को उसके ठेला के पास गुरुचरण की बेटी गंगा और षष्ठी खेल रही थी. खेलने के दौरान दोनों बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद गुरुचरण षष्ठी को गाली देने लगा. अपने घर के पास गाली देने से जब कल्याणी कुंभकार ने गुरुचरण को मना किया तो गुस्साये गुरुचरण ने बियर की बोतल फोड़ कर कल्याणी के पेट में घुसेड़ दी. बोतल से उसके पेट का काफी हिस्सा फट गया है. उसे तत्काल पटमदा पीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बारे में परिवार के लोगों ने पुलिस में सूचना दे दी है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने गुरुचरण कुंभकार ने अपने हाथ में गंभीर चोट देकर महिला के खिलाफ पटमदा थाना में मामला दर्ज कराना चाहा, तभी स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने गुरुचरण को हिरासत में ले लिया.परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल मौत की खबर मिलने के बाद परिवार समेत गांव के कई लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे.उसके बाद अस्पताल में परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. लोगों ने बताया कि मृतक का दो बेटा और एक बेटी है.
Advertisement
गाली देने से मना किया, तो पेट में घुसेड़ दी बोतल,मौत
बच्चों की लड़ाई में बडे़ भीड़े. पटमदा :(फोटो : मनमोहन की अभी नहीं आयी है) दिलीप पोद्दार को समचार दिखा लेंगेसंवाददाता,जमशेदपुर पटमदा के लावा गांव में गाली देने से मना किया तो गुस्सेे में गुरुचरण कुंभकार ने पड़ोस की महिला कल्याणी कुंभकार(50) के पेट में बियर की बोतल घुसेड़ दी. महिला को एमजीएम अस्पताल लाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement