13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्हाई ली तो लग जायेगा जुर्माना

हांगकांग. एक लोकप्रिय रेस्तरां खराब बर्ताव के लिए अपने कर्मचारियों पर जुर्माना लगा रहा है. हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की छह ़फरवरी की खबर के मुताबिक ‘दी ली गार्डन’ रेस्तरां काम के वक्त अपशब्द बोलने, जम्हाई लेने और उधम मचाने वाले कर्मचारियों की पगार काट रहा है और यह जुर्माना हर गलती […]

हांगकांग. एक लोकप्रिय रेस्तरां खराब बर्ताव के लिए अपने कर्मचारियों पर जुर्माना लगा रहा है. हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की छह ़फरवरी की खबर के मुताबिक ‘दी ली गार्डन’ रेस्तरां काम के वक्त अपशब्द बोलने, जम्हाई लेने और उधम मचाने वाले कर्मचारियों की पगार काट रहा है और यह जुर्माना हर गलती के लिए हर बार लगाया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार जो कर्मचारी जम्हाई या अंगड़ाई लेते हुए देखे जायेंगे, दांत खोदते हुए या नाखून काटते हुए देखे जायेंगे. उन्हें हर ऐसे बुरे व्यवहार के लिए 20 हांगकांग डॉलर का जुर्माना भरना होगा, लेकिन इन नियमों को बेहद सख्त कायदों के तौर पर देखा जा रहा है. यहां तक कि रसोइयों को भी नहीं बख्शा गया है. इस बीच श्रम विभाग ने कहा है कि नियोक्ता की ओर से स्टाफ के वेतन से इस तरह की अवैध कटौती पर कार्रवाई की जा सकती है. विभाग का कहना है कि कार्य स्थल पर कर्मचारियों की गलतियों के लिए उन पर जुर्माना लगाना कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें