– 52 लाख रुपये का लागत से हुआ काम – कलिंगानगर के पास पांच गांव में लगी पेयजल इकाई वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील ने कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत जाजपुर जिले (ओडि़शा) के दानागड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नये वातानुकूलित वार्ड का निर्माण किया है. इसका उद्घाटन सुकिंदा प्रीतिरंजन घडेई ने किया. इस मौके पर कलिंगानगर प्रोजेक्ट के जीएम (कॉरपोरेट सर्विसेज) राजीव कुमार, प्रशांत मल्लिक, दानागाड़ी ब्लॉक की बीडीओ ललिता राय, मिहिर मोहंती व अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे. टाटा स्टील ने इस एसी वार्ड व परिधीय संरचना के लिए 52 लाख रुपये खर्च किये हैं. यह 10 शैय्या वाला वातानुकूलित वार्ड में बिजली बैकअप के साथ पुरुष और महिला रोगियों के लिए अलग-अलग ब्लॉक है. इस वार्ड मंे बिस्तर के साथ चिकित्सा उपकरण, एयर कंडीशनर, बिजली बैकअप, ऑटो सेंसर युक्त पानी की टंकी, कुर्सी, मेज, वाटर प्यूरीफायर, अलमारी आदि की सुविधा है. वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कलिंगानगर के आसपास के पांच गांवों में सौर ऊर्जा से संचालित सामुदायिक पेयजल सुविधा स्थापित की है. इनमेंढोलपाथर, राया, मिर्गीचारा, मधुबन और भितरमनिका गांव शामिल है. श्री घडेई ने ढोलपाथर में सौर ऊर्जा से संचालित सामुदायिक पेयजल सुविधा का उद्घाटन किया. प्रत्येक सामुदायिक पेयजल इकाई में सौर ऊर्जा संचालित एक पानी का पंप है. एक ओवरहेड पानी की टंकी की क्षमता 5,000 लीटर है. इसमें चार नल है, जो एक आम स्टैंड पोस्ट से जुड़ा है. कंपनी ने इन पेयजल इकाईयों के लिए 35 लाख रुपये खर्च किये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा स्टील ने स्वास्थ्य केंद्र में एसी वार्ड बनाया (अंचल के लिए )
– 52 लाख रुपये का लागत से हुआ काम – कलिंगानगर के पास पांच गांव में लगी पेयजल इकाई वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील ने कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत जाजपुर जिले (ओडि़शा) के दानागड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नये वातानुकूलित वार्ड का निर्माण किया है. इसका उद्घाटन सुकिंदा प्रीतिरंजन घडेई ने किया. इस मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement