2010-11 में पटमदा, बोड़ाम की सभी योजनाएं पूर्णवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदिम जन जातियों के लिए चलायी जा रही बिरसा मुंडा आवास योजना की जिले मंे क्या स्थिति है इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि चार साल पूर्व की 21 योजनायें अब भी अपूर्ण है. वित्तीय वर्ष 2010-11 में जिले में 70 बिरसा आवास बनाने की योजना थी जिसमें से अब तक 49 पूरी हुई है और 21 अपूर्ण है. 2010-11 में पोटका में 17 का लक्ष्य था जिसमें से मात्र पांच पूरे हुए और 12 अब तक अपूर्ण है. पटमदा में 9 में से सभी 9 और बोड़ाम में 10 में से सभी 10 योजनायें पूर्ण हो चुकी है. वहीं घाटशिला में 17 में से 9 पूरी हुई और 8 अपूर्ण है. गुड़ाबांधा में 17 में से 16 पूर्ण हुई है और एक अब भी अपूर्ण है.यही हाल वित्तीय वर्ष 2011-12 की योजनाओं का भी है. 2011-12 में कुल 65 में से 35 योजनायें पूर्ण हुई और 30 योजनायें अपूर्ण है. सिर्फ धालभूमगढ़ में 13 में से सभी 13 योजनायें पूर्ण हुई है, जबकि मुसाबनी में 13 में से सभी 13 अपूर्ण है. डुमरिया में 14 में से 9 पूर्ण हुई है और 5 अपूर्ण है, चाकुलिया में 14 में से 4 योजनायें पूर्ण हुई है और 10 अपूर्ण है तथा बहरागोड़ा में 11 में से 9 पूर्ण व 2 अपूर्ण है.75 में से मात्र 9 पूर्णवित्तीय वर्ष 2012-13 में जिले में 75 बिरसा मुंडा आवास निर्माण का लक्ष्य था जिसमें से अब तक मात्र 9 ही पूरा हो सका है और 66 अपूर्ण है.2012-13 की योजनाओं की प्रखंडवार स्थितिप्रखंड- लक्ष्य- पूर्ण-अपूर्णजमशेदपुर- 10-0-10पोटका- 8-0-8पटमदा- 7-0-7घाटशिला- 7-0-7मुसाबनी- 7-0-7डुमरिया-5-0-5धालभूमगढ़- 6-0-6चाकुलिया- 7-7-0बहरागोड़ा- 4-0-4बोड़ाम- 7-0-7गुड़ाबांधा- 7-2-5कुल- 75-9-66
BREAKING NEWS
Advertisement
चार साल पहले की बिरसा आवास योजना अब भी अधूरी (संपादित)
2010-11 में पटमदा, बोड़ाम की सभी योजनाएं पूर्णवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदिम जन जातियों के लिए चलायी जा रही बिरसा मुंडा आवास योजना की जिले मंे क्या स्थिति है इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि चार साल पूर्व की 21 योजनायें अब भी अपूर्ण है. वित्तीय वर्ष 2010-11 में जिले में 70 बिरसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement