जमशेदपुर: घाटशिला पीएचसी से रेफर होकर एमजीएम अस्पताल आयी मंगल मानकी की पत्नी हेमंती मानकी को गाइनिक विभाग ने बुधवार देर रात बेड नहीं होने का हवाला देकर एडमिट करने से इंकार कर दिया.
इससे महिला का गाइनिक विभाग के बाहर सांसद कोष से बने शेड में ही प्रसव हो गया. बच्च गर्भाशय में आधा फंस जाने के बाद परिजनों ने शोर शराबा मचाया, तो अस्पताल प्रबंधन होश में आया तथा महिला तथा उसके बच्चे को अस्पताल में एडमिट कर इलाज शुरू किया. लचर व्यवस्था से नाराज महिला अपने बच्चे के साथ सुबह अस्पताल से वापस चली गयी.