14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक होगी डॉक्टरों व नर्स की नियुक्ति

शहर पहुंचे सीएम. जमशेदपुर के थीम पार्क में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से की बातचीत, कहा जमशेदपुर : राज्य में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने के लिए मार्च, 2015 तक रिक्त पदों पर डॉक्टर और नर्स की नियुक्ति की जायेगी. राज्य के सभी अस्पतालों में बेहतर डॉक्टर और उच्चस्तरीय इलाज हो, इसके लिए सरकार हर संभव उपाय […]

शहर पहुंचे सीएम. जमशेदपुर के थीम पार्क में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से की बातचीत, कहा
जमशेदपुर : राज्य में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने के लिए मार्च, 2015 तक रिक्त पदों पर डॉक्टर और नर्स की नियुक्ति की जायेगी. राज्य के सभी अस्पतालों में बेहतर डॉक्टर और उच्चस्तरीय इलाज हो, इसके लिए सरकार हर संभव उपाय करेगी. राज्य में जल्द ही नर्सिग कॉलेज खोले जायेंगे. इससे मानव तस्करी रोकने में मदद मिलेगी.
नर्स ट्रेनिंग के माध्यम से महिलाओं में हुनर आयेगा. इसकी बदौलत वे स्वावलंबी बन सकती हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे रविवार को जमशेदपुर दौरे पर टेल्को स्थित थीम पार्क में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की. अब सरकार मेडिकल सेवा को दुरुस्त करने की दिशा में काम कर रही है.
दस हजार करोड़ से बनेंगी सड़कें
श्री दास ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंप्लेक्स कंपनी द्वारा एनएचआइ का काम छोड़ने के बाद टाटा की टीसीएस कंपनी से सेवा ली जा सकती है. एनएचआइ की एक टीम सोमवार (दो फरवरी) को रांची आ रही है. इस दौरान अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होगी. सरकार टीसीएस से प्लानिंग की सेवा ले, लेकिन निर्णय एनएचआइ ही करे. एनएच 33 के मामले में नौ फरवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संबंधित विभाग और उपायुक्त की बैठक बुलायी गयी है. इसमें सभी मामलों का निष्पादन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल के अंत तक राज्य सरकार सड़क निर्माण के क्षेत्र में दस हजार करोड़ रुपये की योजना शुरू करने जा रही है.
पीपीपी मोड में चलाया जा सकता है एमजीएम
श्री दास ने कहा कि एमजीएम अस्पताल का कायाकल्प किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग और टाटा प्रबंधन मिलकर इसे बेहतर बनाने में जुटे हैं. सरकार इसे बेहतर ढंग से चलाने और रख रखाव के लिए नेचुरल पार्टनर चाहती है. उम्मीद है कि इसे पीपीपी मोड पर भी चलाया जा सकता है. कॉरपोरेट क्षेत्र को भी सीएसआर के तहत इस जिम्मेदारी को उठाना चाहिए. झारखंड में एम्स की मांग को केंद्र सरकार ने मान लिया है. उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की थी. देवघर में एम्स के लिए सरकार की ओर से आवंटित जमीन का अध्ययन करने के लिए अगले सप्ताह केंद्र स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आ रही है. उनकी इच्छा है कि इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री करें.
आदित्यपुर-गम्हरिया बनेगा ऑटोमोबाइल हब
श्री दास ने कहा कि आदित्यपुर-गम्हरिया को ऑटोमोबाइल हब बनाया जायेगा. आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने के लिए सरकार संकल्पित है. गम्हरिया में हवाई अड्डा बनाने की दिशा में टाटा कंपनी को त्वरित कार्रवाई के लिए कहा गया है. वहां एक हजार एकड़ जमीन पर हवाई अड्डा बनाया जाना है. टाटा कंपनी ने छह सौ एकड़ जमीन की खरीदारी कर ली है. चाकुलिया हवाई अड्डा को विकसित करने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शहर के काफी दूर हो जायेगा. इस्ट कॉरीडोर की प्रक्रिया चल रही है. यह कार्य दो माह में चालू किया जायेगा. श्री दास ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए रांची, जमशेदपुर और देवघर के नाम सरकार को भेजा गया है. राज्य सरकार ने पहले पांच नाम भेजे थे, लेकिन इन तीनों पर सरकार का विशेष फोकस है.
बॉडीगॉर्ड वापसी मामले की होगी समीक्षा
श्री दास ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में रहनेवाले और जानेवाले राजनेताओं के अंगरक्षक मामले में सरकार समीक्षा करेगी. इस मामले में विशेष शाखा से रिपोर्ट मांगी गयी है. जहां जरूरत होगी, सरकार उपलब्ध करायेगी. राजनेताओं के अंगरक्षक वापस लिये जाने पर हो रही अलोचना को उन्होंने गंभीरता से नहीं लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह एक प्रक्रिया है, जिसे पूरा करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकती है.
नहीं चलेगा अवैध कारोबार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अवैध कारोबार नहीं चलेगा, चाहे अवैध बालू का काम हो या अवैध खनन का. पुख्ता सूचना दें, 24 घंटे में कार्रवाई होगी. इस कार्य में सहयोग करनेवाले अधिकारी भी नहीं बख्शे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें