13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु की वाणी ही गुरु है

गोलपहाड़ी में मेनका व सारजामदा में रामचंद्र सहिस ने माथा टेक लिया आर्शीवादवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलपहाड़ी गुरुद्वारा में सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी तथा सारजामदा गुरुद्वारा में बाबा दीप सिंह जी का जन्म हिदाड़ा धूमधाम से मनाया गया. दोनों गुरुद्वारा में सर्वप्रथम स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा सुखमणि साहिब का पाठ […]

गोलपहाड़ी में मेनका व सारजामदा में रामचंद्र सहिस ने माथा टेक लिया आर्शीवादवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलपहाड़ी गुरुद्वारा में सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी तथा सारजामदा गुरुद्वारा में बाबा दीप सिंह जी का जन्म हिदाड़ा धूमधाम से मनाया गया. दोनों गुरुद्वारा में सर्वप्रथम स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा सुखमणि साहिब का पाठ किया गया, जिसके बाद गुरुवाणी कीर्तन व कथा हुई. गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में कथावाचक ग्रंथी भाई मंजीत सिंह ने संगत को बताया कि वाणी गुरु गुरु है वाणी विच अमृत सारे…, अर्थात गुरु की वाणी को ही गुरु मानना है. वाणी में किसी भी तरह से बदलाव नहीं करना है. कीर्तन दरबार के बाद दोनों गुरुद्वारा में उपस्थित संगत के बीच लंगर वितरित किया गया. ——–विधायक पहुंचे गुरुद्वारागोलपहाड़ी गुरुद्वारा में विधायक मेनका सरदार और सारजामदा गुरुद्वारा में विधायक रामचंद्र सहिस पहुंचे. दोनों ने श्री गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका. इस मौके पर दोनों गुरुद्वारा कमेटियों की तरफ से शॉल भेंटकर विधायकों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा दोनों गुरुद्वारा में पहुंचे तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, बर्मामाइंस के गुरदयाल सिंह, मनीफिट के सरजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलजीत कौर, सतवंत कौर को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया. कीर्तन दरबार को सफल बनाने में गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान इंद्रजीत सिंह, गुरचरण सिंह, अजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, पुरन सिंह, त्रिलोचन सिंह, सभा की प्रधान सुखजीत कौर तथा सारजामदा गुरुरद्वारा में प्रधान भुपेंद्र सिंह, सभा की प्रधान समेत कई लोगों का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें