जमशेदपुर: डीजल की कीमत में 10.70 रुपये कम होने के बाद भी शहर में ऑटो और मिनी बसों के किराये में कमी को लेकर किसी राजनीतिक पार्टी ने तत्परता नहीं दिखायी है.
राजनीतिक दलों को पता है कि पांच साल तक राज्य में विधानसभा या लोकसभा चुनाव नहीं होना है. ऐसे में जनता की समस्याओं से क्या मतलब. शहर में किराया को लेकर ऑटो व मिनी बस चालक अपनी मनमानी कर रहे हैं, जबकि प्रशासन व सरकार आंख बंद की हुई है. प्रभात खबर ने भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, झाविमो जिलाध्यक्ष से डीजल का दाम घटने पर बस, ऑटो का किराया कम नहीं होने के संबंध में बात की.
सत्ताधारी दल भाजपा के जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने इस मुद्दे पर प्रशासन से बात करने, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने मामले को दूसरी तरफ खींचते हुए पहले रेल का किराया कम करने, झामुमो जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने डीसी को ज्ञापन देने, झामुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुमरू ने जिला कमेटी की बैठक में रखने और जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने की बात कहीं.