29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली, मुंबई रूट में गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड से बनेगा टिकट

दिल्ली, मुंबई रूट में गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड से बनेगा टिकटएटीवीएम की उपयोगिता बढ़ने के लिए रेलवे ने नया सिस्टम शुरू कियामुख्य बातें- प्रथम चरण में एटीवीएम लगे सभी स्टेशनों में यह सुविधा शुरू होगी- कार्ड से तत्काल व रिजर्वेशन टिकट भी बना सकेंगे यात्री वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर मॉडल स्टेशन में गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड की सुविधा […]

दिल्ली, मुंबई रूट में गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड से बनेगा टिकटएटीवीएम की उपयोगिता बढ़ने के लिए रेलवे ने नया सिस्टम शुरू कियामुख्य बातें- प्रथम चरण में एटीवीएम लगे सभी स्टेशनों में यह सुविधा शुरू होगी- कार्ड से तत्काल व रिजर्वेशन टिकट भी बना सकेंगे यात्री वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर मॉडल स्टेशन में गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड की सुविधा जल्द शुरू की जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसके तहत टिकट काउंटर के बजाय गो-इंडिया कार्डधारी एटीवीएम मशीन से यात्रा टिकट ले सकेंगे. अबतक एटीवीएम मशीन में उपयोग हो रहे स्मार्ट कार्ड से 100-150 किलोमीटर दूरी तक की यात्रा टिकट ले सकते थे. गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड से मुंबई-हावड़ा और दिल्ली-हावड़ा रूट का टिकट ले सकेंगे. प्रथम चरण में जहां एटीवीएम लगी है, जैसे हावड़ा, खड़गपुर, टाटानगर समेत अन्य स्टेशन में यह सुविधा तुरंत चालू की जायेगी. गो-इंडिया कार्ड में दस हजार रुपये का अधिकतम बैलेंस होगा. गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड 70 रुपये भुगतान कर स्टेशन से आम यात्री ले सकेंगे. इसमें यात्री को 20 रुपये का टिकट बैलेंस मिलेगा. स्मार्ट कार्ड पर 50 से 500 रुपये रिचार्च कराया जा सकता है. कार्ड की लाइफ टाइम वैधता होगी. कार्ड लेने के छह माह तक इस्तेमाल नहीं करने पर कार्ड डिएक्टिव हो जायेगा. दोबारा कार्ड को एक्टिव करने के लिए 50 रुपये शुल्क चुकाना पड़ेगा. गो-इंडिया से बनी टिकट का कैंसिल जोनल रेलवे मुख्यालय से आवश्यक शुल्क के साथ होगा. कार्ड से डुप्लीकेट टिकट की सुविधा होगी. फौज के वारंट आदि पर (कंसेशन टिकट) गो इंडिया कार्ड से टिकट नहीं बनेगा. तत्काल और एडवांस रिजर्वेशन टिकट लेने के लिए काउंटर खुलने के अगले दो घंटे के बाद ही कार्ड से टिकट बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें