जमशेदपुर: कदमा इसीसी फ्लैट नंबर 495 सी में मंगलवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला बिंदा देवी (45) का गला रेत दिया गया. घायल महिला को पड़ोसियों ने इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से महिला बेहोश है. घटना के समय महिला घर पर अकेली थी.
महिला का पति एसके सिंह टाटा स्टील में कार्य करते हैं. हमलावर आधारकार्ड बनाने के बहाने महिला के घर दिन के 12.15 बजे गया था. पुलिस ने फ्लैट के बाहर से हमलावर की एक जोड़ा चप्पल, खून लगा चाकू जब्त किया है. हमलावर की तलाश के लिए पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद ली, लेकिन भारी बारिश की वजह से पुलिस को सफलता नहीं मिली. घटना के बाद फ्लैट के लोग दहशत में है. घटना के संबंध में पड़ोसी भी कुछ बताने को तैयार नहीं थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी ने भी मामले की छानबीन की.
पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया
जानकारी के मुताबिक बिंदा सिंह के पति एसके सिंह जनरल शिफ्ट में डय़ूटी पर थे. उनके दो बेटे बाहर पढ़ाई करते हैं. हमलावर मंगलवार को महिला के घर पहुंचा. कॉलिंग बेल सुनकर महिला बाहर निकली. हमलावर आधारकार्ड बनाने की बात कहते हुए घर में घुस गया. आधारकार्ड फॉर्म भरा और महिला के अंगूठे का निशान लिया. इसके बाद हमलावर ने महिला के गर्दन पर चाकू से वार किया और फरार हो गया. वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो घर में घुसने के दौरान से ही महिला और हमलावर के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई थी. महिला ने लहूलुहान हालत में पड़ोसी एससी मिश्र का दरवाजा खटखटाया.
लूट का था इरादा
पुलिस ने अब तक की जांच में पाया है कि इसीसी फ्लैट में महिला पर जानलेवा हमला की घटना को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया है. पुलिस क्षेत्र में आधारकार्ड बनाने वाली एजेंसी के बारे में पता लगा रही है. घटना के संबंध में पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
आधारकार्ड बनाने के बहाने युवक महिला के घर में घुसे और महिला पर जानलेवा हमला किया. महिला के बेहोश होने की वजह से हमलावर के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस जांच कर रही है.
कार्तिक एस, सिटी एसपी