जमशेदपुर: टाटानगर पार्किग में तैनात रेल पुलिस कागजात जांच के नाम पर दोपहिया गाड़ी के मालिकों से 200-500 रुपये तक वसूल रही है. वसूली से पीड़ित मानगो निवासी सुरेश लाल राम ने इसकी लिखित शिकायत चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम राजीव अग्रवाल से की है.
साथ ही रेल एसपी को इसकी लिखित सूचना दी है. रेल एसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया है. शिकायत के मुताबिक उन्होंने (श्री राम ने) गाड़ी का कागज नहीं दिखाया, तो उनसे दो सौ रुपये लिये गये. इसके बाद उनके वाहन को छोड़ा गया. श्री राम के साथ यह घटना 18 जुलाई को हुई थी.
78 ट्रेनों की मूवमेंट
यहां से 78 ट्रेनों की रोजाना मूवमेट हैं. कई ट्रेनें यहां से खुलती हैं. वहीं कई यहां से गुजरती है. इस दौरान यात्रियों का मूवमेंट तेज हो जाता है. कई लोग नाते-रिश्तेदार को लेने-छोड़ने के लिए स्टेशन पर आते हैं. वे गाड़ी को पार्किग में खड़ी करते हैं, जब गाड़ी ले जाने लगते हैं, तो उनसे कागजात दिखाने को कहा जाता है.