गुवा ,गुवा के सभी युवा लडको के द्वारा आई टी आई मैदान मई बौठक की गई जिसमे माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी के मेक इन डंडिया अभ्यान के मुरु य बिन्दुओ पर चर्चा की गई। कि कैसे इस अभियान के तहत जुड कर बेरोजगार युवक युवितयां अपना एवं भारत के उज्वल भिबष्य के लिए कार्य करत सकते है। यह चर्चा इन मुरु य बिन्दुओ पर आथारित थी जो कि मोदी जी द्वारा कही गई हो आज पुरे भारत में माद 10 प्रतिशत हो ऐसे कार्यरीत क्रिमक ही जो कि पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हो जबकि अन्य देशो में यह आकडा इस प्रकार है। दक्षिण कोरया में 96 प्रतिशत जापान में 80 प्रतिशत और जर्मर्नी में 75 प्रतिशत हो किसी भी ब्यिकत को रोजगार देने से पूर्व कोई कंपनी उसके रोजगार दक्षता को निम्न तरीके से लेती है। आई आई टी -70 प्रतिशत ए न ,आई टी 35 प्रतिशत अन्य कालेज -27प्रतिशत तथा सरकारी कालेजो को 60 /आका जाता हो इसके बाबजूद आज हमारा देश सिकल डेबलोप्मेंट के मामले में बहुत पीछे है भारत में इस मिशन को सफुल बनाने हेतु अन्यत आवश्यक है कि युवाओ को अधिक संरूया में हुनरमंद बनाया जाए जिससे उघोगों की जरूरत पूरा सके। और यह तभी संभव होगा जब ब्यवसायिक प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढाया जाएतथा आज की तुलना में कई गुना जादा ब्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाए। गोख दास ,बेणुघर पान ,नवीन ,बिबेक राम निभर्य संतोष हाजरा ,मनप्रीत रिकेश बैजनाथ साहू मनीश बुलट दीपक कैवर्त मिलन आदि थाऔर बेरोजगरा युवा ने सभी खदानों को मांग पत्र सौपने का निर्णय लिया ,
BREAKING NEWS
Advertisement
बेरोजगर युवको राकेश झा के अध्य्क्षता में आई टी आई मैदान में बौठक रखा गया था ,
गुवा ,गुवा के सभी युवा लडको के द्वारा आई टी आई मैदान मई बौठक की गई जिसमे माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी के मेक इन डंडिया अभ्यान के मुरु य बिन्दुओ पर चर्चा की गई। कि कैसे इस अभियान के तहत जुड कर बेरोजगार युवक युवितयां अपना एवं भारत के उज्वल भिबष्य के लिए कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement