– तीनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट, छिनतई का लगाया आरोप – बागबेड़ा पुलिस मामले की कर रही जांच वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा स्थित पोस्तोनगर में बीते मंगलवार को हुई मारपीट, तोड़फोड़ व आगजनी मामले में बागबेड़ा थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पक्ष से सुशील पात्रो के बयान पर टांगी बबलू, बबीता तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें कहा गया है कि 27 जनवरी की शाम को वह बर्थडे पार्टी से लौट रहा था. रास्ते में उक्त सभी ने घेर लिया और मारपीट की. शराब की बोतल से सिर पर हमला किया. वहीं गले से चांदी की चेन छिनतई कर ली. इसके बाद घर जाकर उक्त सभी ने सुशील के माता-पिता से मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष से राधिका देवी के बयान पर अजीत, संदीप, कुंदर, राजा, सोनू समेत 20 अन्य के खिलाफ छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 27 जनवरी की रात वह घर में अकेली थी. बेटा सरस्वती पूजा विसर्जन में गया था. इस बीच उक्त सभी आये. उन्होंने मारपीट व छेड़खानी की और 20 हजार रुपये का सामान छीनकर भाग गये. तीसरे पक्ष से पिंटू मेलगांडी के बयान पर हरहरगुट्टू निवासी किशोर यादव, विजय यादव, रवि यादव, गोलू यादव, अमित ठाकुर, शेरा ठाकुर, अमर सिंह, अमित सिंह, भावनाथ सिंह, छोटू पान दुकान, राजू यादव, अरविंद यादव पर आरोप लगाया है कि 27 जनवरी की रात साढ़े नौ बजे सभी हथियार से लैस होकर घर में आये. उन्होंने तोड़ फोड़ की और बाइक जला दी. भागने के क्रम में एसबेस्टस को तोड़ दिया. पुलिस ने तीनों मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.
Advertisement
पोस्तोनगर में हुई मारपीट में तीन प्राथमिकी दर्ज
– तीनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट, छिनतई का लगाया आरोप – बागबेड़ा पुलिस मामले की कर रही जांच वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा स्थित पोस्तोनगर में बीते मंगलवार को हुई मारपीट, तोड़फोड़ व आगजनी मामले में बागबेड़ा थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पक्ष से सुशील पात्रो के बयान पर टांगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement