जानकारी के मुताबिक सोनारी वेस्ट ले आउट,रोड नंबर-6, मकान नंबर-250 की एम पद्मावती घर के बाहर धूप में बैठी थी. उसी समय अचानक बदमाश आये और चेन छीन कर फरार हो गये.
शोर मचाने पर पास के लोग पहुंचे लेकिन बदमाश को पकड़ नहीं पाये. घटना की जानकारी पद्मावती ने अपने पति एम सूर्या नारायण को दी. एम सूर्या नारायण ने अज्ञात के खिलाफ सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना 19 जनवरी की दोपहर करीब एक बजे की है.