– अवैध भवन सामग्री एवं विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू संवाददाता, जमशेदपुर स्वच्छता अभियान के तहत डीसी के निर्देश पर निकायों ने सड़क किनारे बिल्डिंग सामग्री (बालू, गिट्टी, ईंट) गिराने वाले, दीवारों पर बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जेएनएसी क्षेत्र में भवन सामग्री गिराने वाले ऐसे पांच लोगों पर पांच- पांच हजार रुपया जुर्माना लगाया है. वहीं मानगो अक्षेस ने 22, जुगसलाई नगरपालिका ने 13 और जेएनएसी ने 10 के खिलाफ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर दीवारों से पोस्टर व पेटिंग हटाने का आदेश दिया है. एक सप्ताह के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ निकाय संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आदेश का पालन नहीं करने वाले से जुर्माना वसूला जायेगा. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय एवं मानगो अक्षेस सह जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव ने कहा कि नोटिस के बावजूद संबंधित व्यक्ति के द्वारा विज्ञापन एवं बिल्डिंग सामग्री नहीं हटायी गयी, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहां-कहां लगाया गया विज्ञापन – दीवार, बिजली पोल, पेड़, होर्डिंग पर बिना निकाय की अनुमति से ———कितना है जुर्माना : 5 हजार ————-सीतारामडेरा न्यू ले आउट मैदान में बिल्डरों ने गिराया ( सामग्री फोटो दुबेजी का है कल फाइल हुआ है. सीतारामडेरा न्यू ले आउट मैदान में कतिपय बिल्डरों ने भवन सामग्री गिरा दी है. उक्त मैदान का इस्तेमाल स्थानीय लोग धार्मिक, सामाजिक एवं बच्चे खेलने के लिए करते थे. स्थानीय लोगों ने डीसी से इस मामले में उचित कदम उठाने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में एस प्रसाद, टी कुमार, एन जगदीश, उषा देवी सहित काफी संख्या में स्थानीय निवासी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
45 को नोटिस, 5 पर लगा जुर्माना
– अवैध भवन सामग्री एवं विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू संवाददाता, जमशेदपुर स्वच्छता अभियान के तहत डीसी के निर्देश पर निकायों ने सड़क किनारे बिल्डिंग सामग्री (बालू, गिट्टी, ईंट) गिराने वाले, दीवारों पर बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जेएनएसी क्षेत्र में भवन सामग्री गिराने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement