एमएनपीएस में यंग लीडर्स क्लब का गठनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को यंग फायर बॉल नामक यंग लीडर्स क्लब का गठन किया गया. क्लब में स्कूल की 7वीं से 11वीं कक्षा तक के 30 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में स्कूल के महासचिव डॉ डीपी शुक्ल, प्राचार्या आशु तिवारी ने क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान क्लब मॉर्डरेटर सौविक साहा ने भी अपने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. इसके बाद क्लब के सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. फिर छात्र-छात्राओं का दल रैली की शक्ल में साकची की ओर कूच कर गया. वहां जमशेदपुर आइ हॉस्पिटल, टैंक रोड शीतला मंदिर के आसपास के हिस्से में सड़क पर भटकने वाले बच्चों से मिल कर उन्हें रैन बसेरा के बारे में बताया. यह दल आगामी दिनों में भी शहर के विभिन्न हिस्सों व सार्वजनिक स्थलों का दौरा कर वहां 24 घंटे भटकनेवाले बच्चों से मिलेंगे. उन्हें फुटपाथ या इधर-उधर सोने-बैठने के बजाय रैन बसेरा का उपयोग करने के प्रति जागरूक करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
रैन बसेरा के प्रति जागरूक करने निकला यंग फायर बॉल (फोटो : उमा.)
एमएनपीएस में यंग लीडर्स क्लब का गठनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को यंग फायर बॉल नामक यंग लीडर्स क्लब का गठन किया गया. क्लब में स्कूल की 7वीं से 11वीं कक्षा तक के 30 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में स्कूल के महासचिव डॉ डीपी शुक्ल, प्राचार्या आशु तिवारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement