जमशेदपुर: कदमा स्थित न्यू रानीकुदर बाजार के दुकानदारों से अवैध वसूली के विरोध में मंगलवार को दुकानदारों ने सिपाही महेंद्र प्रसाद को करीब एक घंटे तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान लोगों ने सिपाही की बाइक की चाबी छीन ली. उसके बाद सिपाही महेंद्र प्रसाद को कदमा थाना प्रभारी के हवाले कर दिया. इस मामले को लेकर कुछ देर तक दुकानदारों ने सड़क जाम भी किया.
क्या है घटना : घटना के संबंध में न्यू रानीकुदर के दुकानदारों ने बताया कि सिपाही दुकान को क्षतिग्रस्त करने की धमकी देकर प्रत्येक माह दो सौ रुपया की वसूली लगभग सभी दुकानों से करता था. वहीं बीच-बीच में दुकानों से कई सामान लेकर जाता था. मंगलवार को सिपाही महेंद्र वसूली के लिए आया. इस दौरान एक होटल मालिक से बकझक के बाद ललन होटल, परदेशी होटल, मुस्ताद पान दुकान,आस्था स्टोर,इंडियन बेकरी सहित कई दुकानदारों ने एक जुट होकर सिपाही महेंद्र को पकड़ कर लिया. इस दौरान सिपाही ने दुकानदारों के साथ हाथापायी भी की. सूचना मिलने पर कदमा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने सिपाही पर कार्रवाई करने का आश्वासन दुकानदारों को दिया.
‘‘सिपाही दुकानदारों से कभी कभी पैसा की मांग करता था. मंगलवार को दुकानदारों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी थी. उसके बाद मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराया गया. सिपाही की हरकत के बारे में दुकानदारों ने लिख कर दी है. पुलिस मामले की जांच करेगी.
राजेश प्रकाश सिन्हा,थाना प्रभारी,कदमा.