जमशेदपुर: जी हां घाघीडीह सेंट्रल जेल अब पूरी तरह से पॉलीथिन मुक्त हो गया है. राज्य में पॉलीथिन मुक्त होने वाला यह पहला जेल है. घाघीडीह जेल को पॉलीथिन मुक्त बनाने में जेलर सत्येंद्र चौधरी का अहम योगदान है.
उनके इस अभियान में जेलकर्मियों से लेकर बंदी तक सहयोग कर रहे है. जेल प्रशासन की ओर से बंदियों से मुलाकात करने आने वाले लोगों से भी सहयोग मांगा जा रहा है.
पॉलीथीन में सामान ले जाने पर लगी रोक
जेल में 50 माइक्रान से कम मोटी पॉलीथिन में समान ले जाने पर रोक लगा दी गयी है. बंदियों से मिलने आये मुलाकातियों को भी 50 माइक्रान से कम मोटी पॉलीथिन में किसी तरह का कोई समान नहीं लेकर आने को कहा जा रहा है. पॉलीथिन में समान लेकर आने पर गेट पर ही रोक दिया जा रहा है.