Advertisement
गोलमुरी : जेवीएम नेत्री के बेटे पर हमला, घायल
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर सात में छोटा गाजी ने अपने साथियों के साथ मिल कर सुधीर लोहार पर जानलेवा हमला किया. जिससे सुधीर का सिर फट गया. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. सुधीर जेवीएम नेत्री कांछी लोहार का बेटा है. हमलावर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोलमुरी […]
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर सात में छोटा गाजी ने अपने साथियों के साथ मिल कर सुधीर लोहार पर जानलेवा हमला किया. जिससे सुधीर का सिर फट गया.
उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. सुधीर जेवीएम नेत्री कांछी लोहार का बेटा है. हमलावर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोलमुरी थाना में बस्ती के लोग पहुंचे और हंगामा किया. कार्रवाई का आश्वासन पर लोग थाना से हटे. इधर पुलिस ने घायल सुधीर का बयान लिया, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी. वहीं, छोटा गाजी के पक्ष के लोग भी थाना पहुंच गये और सुधीर पर आरोप लगाने लगे कि अपने से सिर फोड़ कर फंसाने का काम किया जा रहा है.
इससे पूर्व में भी सुधीर ने अपना सिर फोड़ा था. घायल सुधीर ने बताया कि रविवार की शाम साढ़े पांच बजे वह डय़ूटी से घर लौट रहा था. घर से कुछ दूरी पर उक्त सभी ने उसे घेर लिया. लाठी-डंडा से पीटने लगे. शोर मचाने पर परिवार तथा बस्ती के अन्य लोग जुटे, जिसके बाद धमकी देते हुए वह फरार हो गया. वहीं जांच कर रहे गोलमुरी थाना प्रभारी नेहालुद्दीन के मुताबिक पूर्व में भी दोनों के बीच मारपीट की घटना हो चुकी है. सुधीर के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी है.
मारपीट का आरोप छोटा गाजी पर लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष वालों ने सुधीर पर अपने से सिर फोड़ने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों के लोगों को थाना में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement