इस दौरान उन्होंने कहा कि टीएमएच व एमजीएम के तालमेल से चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा. इसके लिए टीएमएच के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है.
Advertisement
टीएमएच की मदद से चलेगा एमजीएम
जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) प्रबंधन से मदद पर विचार चल रहा है. इस बाबत राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने शनिवार को टीएमएच के चिकित्सकों की एक टीम के साथ एमजीएम अस्पताल के सभी विभाग, ओटी, इमरजेंसी, ब्लड […]
जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) प्रबंधन से मदद पर विचार चल रहा है. इस बाबत राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने शनिवार को टीएमएच के चिकित्सकों की एक टीम के साथ एमजीएम अस्पताल के सभी विभाग, ओटी, इमरजेंसी, ब्लड बैंक सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया.
शनिवार को निरीक्षण के बाद टीएमएच में सभी विभागाध्यक्ष अस्पताल को ठीक करने के लिए अपनी रिपोर्ट देंगे. दो से तीन दिन के अंदर इसका रोड मैप तैयार होगा. उसके बाद सरकार के पास भेजा जायेगा.
उन्होंने कहा कि समय-समय पर टीएमएच के डॉक्टर ट्रेनिंग देंगे. निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर, डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य- डॉ एएन मिश्र, टीएमएच के सुनील भास्करन, टीएमएच के जी राम दास, टीएमएच और एमजीएम में सभी विभागाध्यक्ष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement