11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदा सुहागन का मांगा आशीर्वाद(फोटो ऋषि : अभी तसवीर नहीं दिख रही है)

मुख्य बातें-मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होता है उत्सव-काले रंग की साड़ी में दिखी महिलाएं-चॉकलेट-बिस्कुट से बना घर, अलग-अलग स्वाद के बने सूप संवाददाता. जमशेदपुर महाराष्ट्र हितकारी मंडल, बिष्टुपुर में शनिवार को महाराष्ट्र भगिनी समाज ने हल्दी -कुमकुम उत्सव मनाया. शहर में बसी मराठी समाज की महिलाएं इसमें शामिल हुईर्ं. इस उत्सव में महिलाओं […]

मुख्य बातें-मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होता है उत्सव-काले रंग की साड़ी में दिखी महिलाएं-चॉकलेट-बिस्कुट से बना घर, अलग-अलग स्वाद के बने सूप संवाददाता. जमशेदपुर महाराष्ट्र हितकारी मंडल, बिष्टुपुर में शनिवार को महाराष्ट्र भगिनी समाज ने हल्दी -कुमकुम उत्सव मनाया. शहर में बसी मराठी समाज की महिलाएं इसमें शामिल हुईर्ं. इस उत्सव में महिलाओं ने भगवान सूर्य के सामने हल्दी-कुमकुम एवं नयी फसल अर्पित कर सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद मांगा. महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाया और तिल की बनी मिठाई एक दूसरे को खिलाया. साथ ही थाली में सजे चावल, मूंगदाल, मटर, गाजर एवं मीठे पकवान भेंट की. समारोह को सफल बनाने में शिल्पा साणे, मीना भागवत, सुनीता ढब्बू, अचला पुरेंद्ररे, अनुप्रिता देव, मृदुला राजे, सीमा जोशी, अर्पणा दीक्षित, रागिनी जोशी, हर्षा आदि का योगदान रहा. नयी दुल्हन ने पहनी तिल की बनी ज्वेलरी उत्सव में परंपरा निभाते हुए नयी दुल्हन अश्विनी वाघमोरे को तिल से बनी ज्वेलरी पहनायी गयी एवं हल्दी कुमकुम लगा कर सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दिया गया. प्रतियोगिताएं आयोजित : समारोह में वेज सूप मेकिंग एवं चॉकलेट,बिस्कुट डेकोरेशन प्रतियोगिता हुई. इसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही अन्य महिलाओं के लिए अंताक्षरी एवं क्विज का आयोजन किया गया. उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि सह मुख्य जज के रूप में प्रीति होमकर थीं. महिलाओं ने उन्हें हल्दी-कुमकुम लगाया गयी एवं सुहाग की चीजें भेंट की. विजेता सूप प्रतियोगिताप्रथम- अश्विनी जोशीद्वितीय- अर्पणा दीक्षित तृतीय- वनीता पागेचॉकलेट-बिस्कुट डेकोरेशन प्रतियोगिता प्रथम- गायत्री वर्माद्वितीय- अश्विनी पाटिलतृतीय- स्वाति वाघमोरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें