13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौ माता की हुई विशेष पूजा अर्चना

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर आंध्र भक्त श्रीराममंदिर में चल रहा तीन दिवसीय मकर संक्रांति पंडागा उत्सव 2015 कनक पंडागा के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया. सुबह नौ बजे मंदिर के पुरोहित ने गौ माता की विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद मंदिर में श्रद्धालुओं को बैठाकर प्रसाद खिलाया गया. इधर, राममंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर आंध्र भक्त श्रीराममंदिर में चल रहा तीन दिवसीय मकर संक्रांति पंडागा उत्सव 2015 कनक पंडागा के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया. सुबह नौ बजे मंदिर के पुरोहित ने गौ माता की विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद मंदिर में श्रद्धालुओं को बैठाकर प्रसाद खिलाया गया. इधर, राममंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव ने मंदिर कार्यकारिणी कमेटी के अलावा सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर पीवीआरके राव,वाइए रामा राव, बीबी अप्पा राव, के ईश्वर राव, एमचंद्रशेखर राव, आरके मूर्ति, एन नरसिंह राव, डी भास्कर राव, नागराजू, बीआरसी राव उर्फ रामू, टी श्यामल राव, महेश राव, मनमद राव, प्रवास आंध्रा सेंट्रल कमेटी झारखंड के केवीआर मूर्ति, वाइवी राजशेखर, बी ईश्वर राव समेत समाज के लोग मौजूद थे. कनक पंडागा को लेकर दक्षिण भारतीय लोगों के घरों में परिवार के अलावा सगे-संबंधी, दोस्तों को बुलाकार स्वादिष्ट व्यंजन खिलाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें