वरीय संवाददाता, जमशेदपुरक्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के चार लिपिकों का तबादला करते हुए नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है. पिछले 29 दिसंबर को आरडीडीइ कार्यालय में संपन्न प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में तबादला दिया गया है. 29 दिसंबर से पूर्व की स्थापना समिति बैठक के निर्णय के अनुसार जून 2014 में नौ लिपिकों का तबादला किया जाना था, जिनमें से चार का तबादला किन्हीं कारणों से नहीं हो सका था. आरडीडीइ कार्यालय की ओर से बताया गया है कि नीति निर्धारण में एकरूपता बनाये रखने के लिए शेष चार लिपिकों का ही तबादला किया गया है.स्थानांतरित लिपिकनाम कहां थे कहां गयेएम विक्रम डीएसइ ऑफिस, जमशेदपुर अनुमंडल शिक्षा पदा. कार्यालय, जमशेदपुरगोविंद सिंह मुंडा डीएसइ ऑफिस, जमशेदपुर राजकीय उवि, बिरसानगर, पू. सिंहभूमप्रवीन कुमार मुंडा डीएसइ ऑफिस, जमशेदपुर अनुमंडल शिक्षा पदा. कार्यालय, चाईबासाएरिक मिंज डीएसइ ऑफिस, जमशेदपुर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, चैनपुर, प सिंहभूमकुछ डेढ़ वर्ष में बदले, कुछ वर्षों से जमे विभागीय सूत्रों के अनुसार आरडीडीइ द्वारा जिन चार लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है, उनमें गोविंद सिंह मुंडा और एरिक मिंज का जुलाई 2013 में तबादला हुआ था. वे सरायकेला डीएसइ / डीइओ ऑफिस से यहां पदस्थापित किये गये थे. 29 दिसंबर की बैठक में उक्त मामले के अलावा वर्षों से जमे कर्मचारियों के स्थानांतरण का भी एजेंडा था. बावजूद वैसे लोगों का स्थानांतरण नहीं किया गया है. डीएसइ व डीइओ कार्यालय में ऐसे कर्मचारी हैं.
Advertisement
डीएसइ ऑफिस के चार लिपिकों का तबादला
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरक्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के चार लिपिकों का तबादला करते हुए नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है. पिछले 29 दिसंबर को आरडीडीइ कार्यालय में संपन्न प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में तबादला दिया गया है. 29 दिसंबर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement