आदित्यपुर: नगर पर्षद आदित्यपुर के वैसे संवेदकों पर गाज गिरनी तय है, जिन्होंने काम तो लिया पर पूरा नहीं किया है. नप अध्यक्ष राधा सांडिल्य ने कहा कि नप क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया गया है. कुछ काम शुरू किया भी गया है, लेकिन समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है. इसलिए वैसे संवेदक जो काम पूरा या फिर काम शुरू ही नहीं किये हैं, उन्हें नगर पर्षद द्वारा टेंडर में शामिल होने के लिए फॉर्म नहीं दिये जायेंगे. नप में सिविल का काम करने वाले करीब 10 संवेदक हैं.
संवेदकों को नोटिस
श्रीमती सांडिल्य ने बताया कि वैसे संवेदक जिन्होंने काम पूरा नहीं किया है, उन्हें नोटिस दी जा रही है. खासकर बबीता सिन्हा व मनोज सिंह का काम काफी पेंडिंग पड़ा हुआ है. बबीता सिन्हा की शिकायत काफी मिल रही है. इसलिए उन्हें पुन: नोटिस भेजी जा रही है.
शिलापट्ट पर निकाल रहे गुस्सा
नप अध्यक्ष ने बताया कि कई वार्डो में कई माह पूर्व योजनाओं का शिलान्यास कर तो दिया गया, लेकिन काम शुरू नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश है. स्थिति ऐसी बन चुकी है कि लोग अपना गुस्सा शिलापट्ट पर उतार रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 28 में एक नाली का काम किया जाना था, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं होने के कारण लोगों ने शिलापट्ट ही तोड़ दिया.