जमशेदपुर: मानगो के उद्यमी भगवान दास अपहरण कांड में पुलिसिया जांच की दिशा बिहार के कुख्यात दिलीप सिंह कुशवाहा गिरोह की ओर मुड़ गया है. पुलिस दिलीप गिरोह के लोकल लिंक की तलाश में जुट गयी है. दिलीप इसके पूर्व सोनारी निवासी उद्योगपति कृष्णा भालोटिया तथा विश्वनाथ गर्ग का अपहरण कर चुका है.
कृष्णा भालोटिया को वैशाली के राजापाकर के पास मुक्त कराया गया था, जबकि विश्वनाथ गर्ग को पटना के कंकड़बाग सेंट्रल स्कूल के नजदीक मुठभेड़ के बाद मुक्त कराया गया था. दोनों मामले में दिलीप सिंह लंबे समय तक सरायकेला जेल में रहा था. दो साल पहले दिलीप सिंह पेशी के दौरान कोर्ट से फरार हो गया था. उसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी है. बताया जाता है कि सरायकेला जेल में रहने के दौरान दिलीप कुशवाहा ने जमशेदपुर के अपराधियों के साथ संपर्क कायम कर लिया था. ऐसे में भगवान दास अपहरण के पीछे दिलीप सिंह गिरोह का हाथ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.