19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच फिल्मों का चयन कलाकार होंगे पुरस्कृत

जमशेदपुरः रघुनाथ एकेडमी संथाली सिनेमा अवार्ड ट्रस्ट (रासका) द्वारा पांच मई को टाटा ऑडोटोरियम में संताली फिल्म अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया है. पंडित रघुनाथ मुर्मू की 109वीं जयंती पर आयोजित इस समारोह में पांच संताली फिल्म अमिंज दुलार मेया, जिलीगेते, चुआन मोने, सांेतोख, लुबुलुबांग का चयन किया गया है. इसी दिन बेस्ट संताली […]

जमशेदपुरः रघुनाथ एकेडमी संथाली सिनेमा अवार्ड ट्रस्ट (रासका) द्वारा पांच मई को टाटा ऑडोटोरियम में संताली फिल्म अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया है.

पंडित रघुनाथ मुर्मू की 109वीं जयंती पर आयोजित इस समारोह में पांच संताली फिल्म अमिंज दुलार मेया, जिलीगेते, चुआन मोने, सांेतोख, लुबुलुबांग का चयन किया गया है. इसी दिन बेस्ट संताली फिल्म की घोषणा की जायेगी. उक्त बातें रसका ट्रस्ट के सूर्य सिंह बेसरा ने शुक्रवार को होटल दयाल इंटरनेशनल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के लिए नामित पांच फिल्मों के 16 कैटगरी के कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि अमेरिका से काडे सोरेन पहुंच रहे हैं. श्री बेसरा ने बताया कि दोपहर 2-5 बजे तक पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती मनायी जायेगी. इसके बाद फिल्म फेस्टिवल समारोह का आयोजन किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में रघुनाथ एकेडमी संथाली सिनेमा अवार्ड ट्रस्ट (रासका) के पूर्व विधायक सूर्यसिंह बेसरा, रविंद्रनाथ मुर्मू, चेयरमैन कुशल हांसदा, रतन बेसरा, जोबा रानी बास्के उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें