जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के टाउन ऑफिस में मंगलवार को दिन भर हंगामा होता रहा. टेल्को यूनियन के कोषाध्यक्ष शमशेर खान और सहायक सचिव टुकर सिंह वहां सुपरवाइजर विभाष मोहंती व टाउन हेड नीलेश कुमार के पास कर्मचारियों की शिकायत लेकर गये थे. कर्मचारियों की शिकायत थी कि उनके साथ र्दुव्यवहार किया जाता है. कोषाध्यक्ष व सहायक सचिव की बात नहीं सुने जाने पर यूनियन के पदाधिकारियों, कमेटी मेंबरों व कर्मचारियों ने टाउन ऑफिस का घेराव कर दिया. घटना की जानकारी प्लांट हेड एबी लाल को दी गयी. इस मामले में टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने भी उनसे बात की. प्लांट हेड ने पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद कहा कि एक माह में बदलाव दिखने लगेगा. इस आश्वासन पर मामला शांत हुआ.
प्रमोद ले गये नीलेश-विभाष को टाउन ऑफिस में कर्मचारी, कमेटी मेंबर जुटने लगे थे. आइडीएस, सिक्युरिटी विभाग के लोग भी पहुंचने लगे थे. मामला बिगड़ता देख एजीएम आइआर प्रमोद कुमार वहां से नीलेश कुमार तथा विभाष मोहंती को अपने साथ ले गये.
कैप्टन पीजे सिंह ने की पूछताछ
टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक कैप्टन पीजे सिंह ने टुकर सिंह, शमशेर खान, नीलेश कुमार व विभाष मोहंती से घटनाक्रम के विषय में आमने–सामने पूछताछ की. दोनों पक्षों ने अपने हिसाब से जानकारी दी. कैप्टन पीजे सिंह ने उनसे बात करने के बाद प्लांट हेड को रिपोर्ट दी.
यूनियन ने दिखाई ताकत
शमशेर खान और टुकर सिंह की बात नहीं सुने जाने की जानकारी मिलते ही टाउन ऑफिस में यूनियन के लोगों की भीड़ जुटने लगी. यूनियन के प्रवक्ता संतोष सिंह, टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के संयुक्त महामंत्री देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष बच्च सिंह, पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट देवेश वर्मा, जसपाल सिंह, नंदलाल सिंह, मनोज सिंह आदि लोग वहां पहुंच गये थे.