11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलीडीह : दो किशोरी लापता, एक लौटी (मनमोहन)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह शंकोसाई रोड नंबर एक संजीवनी पथ से शनिवार की शाम को दो किशोरी लापता हो गयी. रविवार को 12 बजे दिन में एक किशोरी लौट आयी, जबकि दूसरी लापता है. पुलिस ने जांच में पाया है कि किशोरी शंकोसाई रोड नंबर पांच के शक्ति नामक युवक के साथ फरार है. पुलिस मामला […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह शंकोसाई रोड नंबर एक संजीवनी पथ से शनिवार की शाम को दो किशोरी लापता हो गयी. रविवार को 12 बजे दिन में एक किशोरी लौट आयी, जबकि दूसरी लापता है. पुलिस ने जांच में पाया है कि किशोरी शंकोसाई रोड नंबर पांच के शक्ति नामक युवक के साथ फरार है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. वहीं इससे पूर्व भाजयुमो नेता विकास सिंह ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाना में हंगामा किया. इस दौरान दोनों गायब किशोरी के परिजन व बस्ती के लोग मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक 14 वर्षीय आशा गोराई (काल्पनिक नाम) 12 वर्ष की सहेली को लेकर भाई का बर्थ डे गिफ्ट लेने के लिए शनिवार की शाम घर से निकली थी. रात में नहीं लौटी. सुबह में इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी.———–रात भर बाबूडीह बस्ती में रखा गयालौट कर आयी किशोरी ने पुलिस को बताया कि आशा उसे डिमना रोड से टेंपो में बैठा कर बस स्टैंड ले गयी. वहां एक युवक को फोन किया. युवक आया और दोनों को बाइक पर बिठा कर बाबूडीह बस्ती ले गया. वहां एक घर में रात भर रखा. युवक आशा की बहन का देवर लगता है. रविवार की सुबह युवक ने उसे भुइयांडीह मेनरोड पर घर जाने के लिए छोड़ दिया. किशोरी के लौटने के बाद पुलिस जांच में जुटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें