19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़बिल : विधायक ने की विकास की समीक्षा

जोडा ब्लॉक में योजनाओं का जाना हाल बैठक में 15 सरपंच,15 पंचायत समिति सदस्य, 2 जिला परिषद के अलावा राजस्वा,वन,बिजली,जल,स्वास्थ्य तथा खनिज विभाग अधिकारी उपस्थित थे. ये नहीं आये :-क्योंझर सांसद सकुंतला लागुरी तथा 28 नंबर जोन की जिला परिषद सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हुई प्रतिनिधि, बड़बिल जोड़ा स्थित प्रखंड कार्यालय में चंपुआ विधायक […]

जोडा ब्लॉक में योजनाओं का जाना हाल बैठक में 15 सरपंच,15 पंचायत समिति सदस्य, 2 जिला परिषद के अलावा राजस्वा,वन,बिजली,जल,स्वास्थ्य तथा खनिज विभाग अधिकारी उपस्थित थे. ये नहीं आये :-क्योंझर सांसद सकुंतला लागुरी तथा 28 नंबर जोन की जिला परिषद सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हुई प्रतिनिधि, बड़बिल जोड़ा स्थित प्रखंड कार्यालय में चंपुआ विधायक सनातन महाकुड़ ने शुक्र वार को समीक्षा बैठक बुलाकर विकास योजनाओं का हाल जाना. बैठक में विधायक सनातन महाकुड ने पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार की योजनाओ को अपने पंचायत तक पहुंचा कर अच्छा काम करने को जार दिया. विधायक ने पंचायतों में बेहतर सड़क, चिकित्सा, हर घर में बिजली, स्वच्छ पेयजल तथा हर स्कूलों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया. ठाकुरानी गांव को मुर्गाबेडा से जोड़ने के लिए सड़क कार्य वन विभाग के कारण लटका है. तथा कालीमाटी से पीडीपुखरी गंाव को जोड़ने वाली सड़क के बीच ओएमसी की माइंस से निर्माण नहीं हो प रहा है. उस पर भी सभी सरकारी विभागों को ध्यान देने को कहा. विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों से विकास योजनाओं की जानकारी मांगी व बताया कि वे हर जगह अपने फंड से विकास करेंगे आप योजनाएं चुने. बैठक में जोड़ा बीडीओ घासिनाथ मुर्मू,जोडा ब्लाक चीयरमैन कविन्द्र नायक,वायस चेयरमैन रेवती नायक तथा असीस्टेंट इंजीनियर मनोज कुमार बहेरा के अलावा 15 ग्राम पंचायत के 15 सरपंच, 15 पंचायत समिति सदस्य, 2 जोन के जिला परिषद सदस्य के साथ साथ राजस्व, वन, बिजली, जल, स्वास्थ्य तथा खनिज विभाग अधिकारी बैठक में उपस्थित हुएफोटो :-9 बडिबल -1 ,2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें