जमशेदपुर: जवाहरनगर स्थित अबुल कलाम आजाद उर्दू मिडिल/ हाइ स्कूल में रमजान उल मुबारक के अवसर पर इसलामिक क्विज का आयोजन किया गया. क्विज में रोजा टीम की रोकाया खान-जेबा परवीन विजेता तथा कलमा टीम के सरफराज आलम एवं रहमत खां उप विजेता रहे. कार्यक्रम का संचालन छात्र तारिक अनवर एवं स्वागत भाषण स्कूल की शिक्षिका रोबाया जबीन ने दिया.
क्विज में पांच टीमें शामिल हुइ. क्विज में पांच चक्र नमाज, कुरान, पैगंबर मोहम्मद की सीख एवं जीवनी, रोजा एवं इसलामिक जनरल से सवाल पूछे गये. क्विज मास्टर के रूप मे जोया एवं शाजिया तथा स्कोरर के रूप मे शाहिना एवं नगमा उपस्थित थी. मुख्य अतिथि वक्फ बोर्ड के सेक्रेटरी रियाज शरीफ, विशिष्ट अतिथि चिश्ती स्टूडेंट वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन महबूब आलम, स्कूल के अध्यक्ष अहमद हुसैन एवं स्कूल के प्राचार्य आमिर फिरदौसी उपस्थित थे.
अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार दिये. क्विज को सफल बनाने मे अशफाक उल्लाह, कमर इकबाल एवं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय भूमिका रही. कार्यक्रम के अंत में स्कूल कमेटी की ओर से अध्यक्ष एवं प्राचार्य ने रियाज शरीफ एवं महबूब आलम को प्रतीक चिह्न् प्रदान किया.