बैठक में परिवहन आयुक्त की ओर से जारी आदेश से सभी को अवगत कराया गया. पेट्रोल पंप संचालकों से कहा गया कि बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देना है. ट्रैफिक सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. गौरतलब हो कि एमवी एक्ट की धारा 201 में दो पहिया वाहन पर हेलमेट और धारा 125 के तहत चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करना अनिवार्य है.
Advertisement
आज से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल
जमशेदपुर: शहर में शुक्रवार (नौ जनवरी) से दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल खरीदने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका मतलब बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. गुरुवार को जिला परिवहन कार्यालय में मोटरयान निरीक्षक अवधेश सिंह की अध्यक्षता में शहर के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक हुई. बैठक […]
जमशेदपुर: शहर में शुक्रवार (नौ जनवरी) से दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल खरीदने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका मतलब बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. गुरुवार को जिला परिवहन कार्यालय में मोटरयान निरीक्षक अवधेश सिंह की अध्यक्षता में शहर के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक हुई.
सीसीटीवी कैमरे से होगी मॉनीटरिंग
बैठक में कहा गया कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलने पर कुछ लोग विवाद कर सकते हैं. इसकी मॉनीटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. ऐसे लोगों से निबटने के लिए पेट्रोल पंप पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. स्थानीय थानों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया.
‘‘बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. परिवहन आयुक्त के आदेश का सख्ती से पालन कराया जायेगा. जनता सहयोग करें. सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें. – अवधेश सिंह, मोटरयान निरीक्षक, जमशेदपुर
11 से 17 जनवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
11 से 17 जनवरी तक शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. परिवहन आयुक्त ने राज्य के सभी डीसी, डीटीओ को इस संबंध में पत्र भेजा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह का व्यापक प्रसार-प्रचार के लिए एनसीसी का सहयोग लिया जायेगा. इस दौरान राज्य के प्रमुख राष्ट्रीय मार्ग एवं सड़कों के ब्लैक स्पोर्ट्स को चिह्न्ति कर निकटतम स्वास्थ्य एवं पुलिस सेवाएं जारी किये जायेंगे, ताकि दुर्घटना होने पर गोल्डेन ऑवर सुनिश्चित किया जा सके. शहर में जेब्रा क्रॉसिंग की रंगाई एवं ट्रैफिक लाइट को ठीक कराया जायेगा. पथ निर्माण के सहयोग से रोड के बायीं ओर एरो बनाये जायेंगे. सभी डीटीओ को सड़क को दुरुस्त करने के लिए जगह चिह्न्ति करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement