Advertisement
एनएसकर्मियों को मिल सकती है माफी
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन में वेज रिवीजन समझौता के खिलाफ हंगामा करने और उपाध्यक्ष शहनवाज आलम के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में जांच पूरी हो गयी है. इस मामले में कुल दस लोग सस्पेंड चल रहे हैं. जांच के बाद अब उनमें से कई लोग दोषी पाये गये हैं. चूंकि यूथ का पूरा बैच […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन में वेज रिवीजन समझौता के खिलाफ हंगामा करने और उपाध्यक्ष शहनवाज आलम के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में जांच पूरी हो गयी है. इस मामले में कुल दस लोग सस्पेंड चल रहे हैं. जांच के बाद अब उनमें से कई लोग दोषी पाये गये हैं. चूंकि यूथ का पूरा बैच था और दस लोग एक साथ सस्पेंड थे. जिसे देखते हुए इस मामले में टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से भी लगातार प्रयास किया जा रहा था. इसका बेहतर नतीजा बुधवार को आने की संभावना है.
सूत्रों के मुताबिक, जांच पूरी कर ली गयी है और सभी दोषियों को एक बार चेतावनी देकर छोड़ने और कुछ हल्का कार्रवाई करते हुए माफ करने की योजना बनायी गयी है. बुधवार को उनको गेट पास भी मिल सकता है और उनकी ज्वाइनिंग हो सकती है. इसको लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के समक्ष इसे लेकर बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी थी. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष की ओर से यह प्रयास किया गया कि हर हाल में सस्पेंड एनएस ग्रेड के कर्मचारियों की ज्वाइनिंग करा दी जाये. यूनियन के आग्रह को मैनेजमेंट ने मान लिया है.
क्यों नाराज थे एनएस ग्रेड के कर्मचारी
गौरतलब है कि वेज रिवीजन समझौता 2014 में हुआ था. इस समझौता में एनएस ग्रेड के कर्मचारी नाराज थे. ये लोग मांग कर रहे थे कि हर हाल में डीए की बढ़ोत्तरी की जाये. वेज रिवीजन समझौता के खिलाफ एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का दल टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंचकर आंदोलन किया था. इस मामले में दस लोगों को सस्पेंड किया गया था. अब इस मामले में इन दस लोगों को सस्पेंड से मुक्ति देकर उनकी ज्वाइनिंग कराने की है. विपक्ष ने इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला बोला था. विपक्ष ने कहा था कि कर्मचारी अपनी मांग रखने यूनियन नहीं जायेंगे तो और कहां जायेंगे.
कमेटी मेंबरों को भी मिल सकती है राहत
टाटा वर्कर्स यूनियन के दो कमेटी मेंबरों पर सीधे तौर पर आरोप लगे हैं. बताया जाता है कि हल्की कार्रवाई कर उक्त कमेटी मेंबरों की भी ज्वाइनिंग करायी जा सकती है. इसको लेकर भी तैयारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement