जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में अब शिक्षकों की इंट्री आसान नहीं होगी. जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर की ओर से सभी शिक्षकों को एक पत्र जारी किया गया है.
इसमें कहा गया है कि शिक्षक अब हर छोटी-छोटी समस्या के लिए सीधे जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय आने के बजाये आरइओ ऑफिस जायें. वहां आरइओ से मिलने के बाद भी अगर समस्या का समाधान नहीं हो पाता है, तो जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय आयें.
इसके पीछे मुख्य वजह क्या है, यह पूछे जाने पर डीएसइ ने कहा कि कार्यालय में दिन भर शिक्षकों का जमावड़ा लगा रहता है, इससे कार्यालय में काम-काज प्रभावित होता है. इसी वजह से शिक्षकों के कार्यालय में आने पर रोक लगा दी गयी है. इस आदेश को अगले सोमवार से अमल में लाया जायेगा.