वी मार्ट : लक्की ड्रॉ का प्रथम पुरस्कार (फ्लैग) -द्वितीय पुरस्कार में फ्रिज श्याम को मिलासंवाददाता, जमशेदपुर साकची शीतला मंदिर के पास स्थित वी मार्ट शो रूम में रविवार को लक्की ड्रॉ व किड्स कार्निवाल सहित अन्य प्रतियोगिताओं में विजयी लोगों को पुरस्कृत किया. लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार के रूप में ज्योति को एलइडी टीवी दिया गया. द्वितीय पुरस्कार में फ्रिज श्याम को जबकि तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 ग्राहकों को बिजली का आयरन दिया गया. चतुर्थ पुरस्कार में 188 लोगों को दीवार घड़ी दी गयी. शो रूम के स्टोर मैनेजर मनु मिश्रा ने बताया कि वी मार्ट की ओर से क्रिसमस व न्यू इयर के अवसर पर 13 से 30 दिसंबर तक ‘जीतो बंपर इनाम’ के तहत लक्की ड्रॉ, किड्स कार्निवाल, चित्रांकन प्रतियोगिता समेत कई गेम का आयोजन किया गया था. जिसका 31 दिसंबर को लक्की ड्रॉ निकाला गया था. किड्स कार्निवाल में पांच से 15 साल के बच्चों ने भाग लिया. सभी विजेताओं को रविवार को पुरस्कृत किया गया. उन्होंने कहा कि इस कंपनी का देश भर में 107 ब्रांच हैं. कंपनी के एमडी ललित अग्रवाल ने कहा कि ग्राहकों को उचित दर पर सही समान उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. इस अवसर पर सहायक स्टोर मैनेजर प्रिंस कुमार, रंजन सहित शो रूम के कई कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ज्योति को मिला एलइडी टीवी (फोटो मनमोहन-22,23)
वी मार्ट : लक्की ड्रॉ का प्रथम पुरस्कार (फ्लैग) -द्वितीय पुरस्कार में फ्रिज श्याम को मिलासंवाददाता, जमशेदपुर साकची शीतला मंदिर के पास स्थित वी मार्ट शो रूम में रविवार को लक्की ड्रॉ व किड्स कार्निवाल सहित अन्य प्रतियोगिताओं में विजयी लोगों को पुरस्कृत किया. लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार के रूप में ज्योति को एलइडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement