जमशेदपुर: डाक विभाग ने आम लोगों को डाक टिकट छापने और इससे कमाई का अवसर दिया है. इसके तहत डाक विभाग की मंजूरी पर अपने घर में डाक टिकट छाप सकते हैं. इसके एवज में कुल कमाई का 30 फीसदी टिकट छापने वालों को मिलेगा. इसकी शुरुआत जमशेदपुर में कर दी गयी है. शहर के अब तक 4 लोगों ने घर में डाक टिकट छपाई शुरू की है.
जिनका कटता है पीएफ वे करवा सकेंगे पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस
डाक विभाग को घाटा से ऊबारने और आम लोगों तक पहुंच बढ़ाने के लिए कई नये प्रयोग किये जा रहे हैं. विभाग की ओर से तय किया गया है कि जिस किसी का पीएफ कटता हो, वह पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस का एजेंट बन सकते हैं. पूर्व में यह सुविधा नहीं दी गयी थी. पूर्व में विभाग की ओर से पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस का जिम्मा उसी को दिया जाता था, जो केंद्र या फिर राज्य सरकार के कर्मचारी है. अब प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले भी एजेंट बन सकेंगे. इसके लिए उन्हें एक सादे कागज पर आवेदन देना होगा और आवेदन संग 100 रु विभाग में जमा करने होंगे. गोलमुरी स्थित डाक घर में आवेदन जमा कर यह किया जा सकता है. सभी जानकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी.
क्या होगा नियम
घर में डाक टिकट छपाई कर कमाई के लिए सबसे पहले डाक विभाग में एक आवेदन देना होगा. आवेदन स्वीकार होने के बाद संबंधित व्यक्ति को 250 रुपये विभाग के पास जमा करने होंगे. इसके बाद उसे डाक टिकट की छपाई का फ्रेंचाइजी दे दिया जायेगा.
एक शीट टिकट छपाई पर मिलेगा 90 रु
घर में डाक टिकट छपाई के लिए संबंधित व्यक्ति के पास कंप्यूटर, स्कैनर, समेत अन्य संसाधन होना अनिवार्य है. उन्हें सादा डाक टिकट विभाग की ओर से दिया जायेगा. विभाग की ओर से दी गयी एक डाक शीट की कीमत छपाई के बाद 300 रुपये होता है. इसकी 30 फीसदी राशि यानी प्रति शीट 90 रुपये घर में डाक टिकट की छपाई करने वाले व्यक्ति को दी जायेगी.