जमशेदपुर: जुगसलाई में शुक्रवार की रात पांच दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित दुकानदारों ने जुगसलाई थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है.
थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के सचिव परमात्मा मिश्र की दुकान श्री दुर्गा इंटरप्राइजेज का शटर तोड़ कर अंदर रखी तिजोरी भी तोड़ दी गयी. दुकान में नगदी नहीं होने के कारण चोरों के हाथ में कुछ नहीं लगा. वहीं जुगसलाई के दुखु मार्केट स्थित राजू पटानिया के गोदाम से करीब 40 हजार रुपये का सामान चोर ले गये. स्टेशन रोड स्थित साईं कलेक्शन (कपड़ा दुकान) से करीब 15 हजार रुपया नकद सहित तीन हजार का सामान की चोरी हुई.
निक्को शू दुकान से करीब 20 हजार रुपया कैश व 2500 रुपये का समान चोर अपने साथ ले गये. श्री दुर्गा इंटरप्राइजेज के चारों ओर लगी सीसीटीवी के फुटेज को देख पुलिस छानबीन कर रही है. श्री दुर्गा इंटरप्राइजेज के अमित मिश्र ने बताया कि दुकान उनके बड़े भाई अरविंद मिश्र चलाते हैं. कुछ दिनों से निजी काम से बाहर होने के कारण दुकान में कैश नहीं था. वहीं निक्को शू के मालिक रिजवान अहमद ने बताया कि शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिली.