सिलेबस व रेग्युलेशन की समीक्षा करेगी कमेटीआनंद मिश्र, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन नर्सिंग की पढ़ाई होगी. कोर्स का संचालन टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी सिलेबस, रेग्युलेशन आदि विषयों पर समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपेगी. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोर्स के लिए अस्पताल की ओर से प्रस्ताव मिला है. इसके मद्देजनर कमेटी द्वारा निरीक्षण कर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजा जा रहा है.चार वर्षीय डिग्री कोर्सविश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि अस्पताल की ओर से चार वर्षीय डिग्री (स्नातक) कोर्स के लिए प्रस्ताव दिया गया है. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि अनापत्ति के बाद नर्सिंग काउंसिल काउंसिल ऑफ इंडिया (एनसीआइ), नयी दिल्ली की टीम कॉलेज का भौतिक सत्यापन करेगी.विश्वविद्यालय की समीक्षा कमेटी- डॉ एएन मिश्र, डीन (मेडिसिन)- सिविल सर्जन, चाईबासा- डॉ एसएस रजी, जूलॉजी पीजी हेड व कमेटी में सदस्य सचिव———————————— कोर्स के मद्देनजर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया को एनओसी भेजी जा रही है. इसके बाद काउंसिल की टीम भौतिक सत्यापन करेगी.डॉ एसएस रजी, जूलॉजी पीजी हेड, कोल्हान विश्वविद्यालय
BREAKING NEWS
Advertisement
टीएमएच में होगी नर्सिंग की पढ़ाई
सिलेबस व रेग्युलेशन की समीक्षा करेगी कमेटीआनंद मिश्र, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन नर्सिंग की पढ़ाई होगी. कोर्स का संचालन टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी सिलेबस, रेग्युलेशन आदि विषयों पर समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपेगी. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement