21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडी दिखा उसी ट्रेन से गये सांसद-विधायक

टाटा चाकुलिया पैसेंजर: स्थानीय लोगों की 25 वर्षो की पुरानी मांग हुई पूरी जमशेदपुर : 25 वर्षो की पुरानी मांग टाटा-चाकुलिया पैसेंजर का शुभारंभ शुक्रवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर किया. उद्घाटन के बाद सांसद, विधायक मेनका सरदार, विधायक लक्ष्मण टुडू समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इसी ट्रेन से चाकुलिया […]

टाटा चाकुलिया पैसेंजर: स्थानीय लोगों की 25 वर्षो की पुरानी मांग हुई पूरी
जमशेदपुर : 25 वर्षो की पुरानी मांग टाटा-चाकुलिया पैसेंजर का शुभारंभ शुक्रवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर किया. उद्घाटन के बाद सांसद, विधायक मेनका सरदार, विधायक लक्ष्मण टुडू समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इसी ट्रेन से चाकुलिया तक सफर किया.
सांसद सहित सभी अतिथियों का सभी हॉल्ट पर गाजे-बाजे से स्वागत किया गया. उदघाटन को लेकर ट्रेन फूलों से दुल्हन की तरह सजायी गयी था.
पहले दिन एक घंटे देर से टाटा से खुली: उद्घाटन समारोह के कारण पहले दिन ट्रेन एक घंटे देर से दोपहर 12.15 बजे टाटानगर से रवाना हुई. ट्रेन खुलने का निर्धारित समय 11.15 बजे है. वहीं शुक्रवार को ट्रेन चाकुलिया से टाटानगर दोपहर 3.50 बजे वापस आयी, जबकि यह ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 1.35 बजे चाकुलिया से खुलेगी और दोपहर 3.00 बजे टाटानगर पहुंचेगी. पहले दिन ट्रेन के ड्राइवर एके अट्टा, सहायक चालक एसके सिंह व गार्ड पीके ठाकुर ड्यूटी पर रहे.
गार्ड बोगी में चढ़ गये थे लोग. हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन जैसे खुली, डीआरएम ने ट्रेन रुकवाया. उन्होंने गार्ड बोगी में चढ़े सांसद व भाजपा कार्यकर्ताओं को अन्य बोगी में चढ़ाया. इसके बाद ऑन डय़ूटी गार्ड पीके ठाकुर अपनी बोगी में चढ़े.
्रगोविंदपुर हॉल्ट पर चाकुलिया पैसेंजर का जोरदार स्वागत
गोविंदपुर स्टेशन निर्माण समिति की ओर से शुक्रवार को चाकुलिया पैसेंजर का स्वागत किया गया. मौके पर जिप सदस्य सुनीता साह, समिति के अध्यक्ष शालदेव साह व अन्य मौजूद थे.
टाटानगर में 200 टिकट बिके
टाटा-चाकुलिया पैसेंजर में यात्रा के लिए पहले दिन 200 यात्रियों ने टिकट खरीदा. उद्घाटन के दिन रेलवे की ओर से मुफ्त में यात्रा के भ्रम में कई लोगों ने बिना टिकट यात्रा भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें